Youtube Shorts Download | यूट्यूब शार्ट्स कैसे डाउनलोड करें?

Youtube Shorts Download: यूट्यूब पर शार्ट्स इन दिनों बेहद पसंद किए जा रहे हैं. इन शार्ट्स वीडियो में कई तो इतने आकर्षक होते हैं कि लोग उन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि आखिर यूट्यूब शार्ट्स को कैसे डाउनलोड किया जाए. आपकी इस समस्या को हम इस आर्टिकल के जरिए दूर करने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Youtube Shorts Download | यूट्यूब शार्ट्स डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप

  • अगर आप किसी भी शार्ट्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले वॉच हिस्ट्री में जाएं. इसके बाद आपको दायी ओर तीन बिंदु नजर आएंगे.
  •  इन तीन बिंदुओं पर क्लिक करते ही आपको Share का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको कॉपी लिंक का ऑप्शन मिलेगा. आप इस पर क्लिक कर लिंक को कॉपी कर लें.
  •  इसके बाद आप बाहर आ जाएं. आप savefrom.net या ssyoutube. net पर जाएं. इसके अलावा आपको अन्य कई साइट्स यूट्यूब शार्ट्स डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगी. इन साइट्स पर जाकर आप अपने लिंक को डाउनलोड बॉक्स में पेस्ट कर दें. इसके बाद आप जैसे ही डाउनलोड करेंगे वीडियो आपके मोबाइल या फिर पीसी, लैपटॉप पर डाउनलोड हो जाएगा. डाउनलोड सेक्शन से उसे आप गैलरी में सेव कर लें.
    Youtube Shorts Download
    Youtube Shorts Download (photo credit: pixabay)

    Youtube Shorts Download | यूट्यूब शार्ट्स डाउनलोड का इस्तेमाल किसमें कर सकते हैं?

आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से यदि कोई वीडियो डाउनलोड करते हैं तो बिना अनुमति के आप इसका कामर्शियल उपयोग नहीं कर सकते हैं. कॉमर्शियल उपयोग मतलब वीडियो को डाउनलोड कर अपने चैनल में अपलोड कर देना. ये कॉपीराइट उल्लंघन है. ऐसा करने पर आपके चैनल को स्ट्राइक मिल सकती है. इसका हमेशा ध्यान रखें. यूट्यूब शार्ट्स डाउनलोड का उपयोग सिर्फ आप अपने व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए ही कर सकते हैं. इस बात का हमेशा ध्यान रखें.

Youtube Shorts Download | यूट्यूब शार्ट्स में कौन से वीडियो सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा म्यूजिक और कॉमेडी को पसंद किया जाता है. इनके वीडियो सबसे ज्यादा शार्ट्स पर लाइक हासिल करते हैं. कई बार ऐसे वायरल वीडियो को यूजर डाउनलोड करना पसंद करते हैं ताकि ऑफलाइन होकर भी वह ये वीडियो देख सकें. इस वजह से ये शार्ट्स डाउनलोड किए जाते हैं.

Youtube Shorts Download
Youtube Shorts Download (photo credit: pixabay)

Youtube Shorts Download | यूट्यूब शार्ट्स डाउनलोड करने के बाद भी न चले तब क्या करें?

यूट्यूब शार्टस डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गई है. अक्सर देखा गया है कि डाउनलोड करने के बावजूद वीडियो नहीं चलता है. ऐसी स्थिति में आप पहले तो पुरानी वीडियो की फाइल को डिलीट कर दें. इसके बाद आप डाउनलोड की प्रक्रिया नए सिरे से फिर शुरू करें. एक दो बार जब आप प्रयास करते हैं तो पाएंगे कि वीडियो सही से डाउनलोड हो गया है. कई बार वीडियो की फाइल कॉपी न होने के कारण यह चल नहीं पाता है. इस वजह से इसे दोबारा डाउनलोड करना पड़ता है.

 

Conclusion

इस लेख के जरिए हमने आपको यूट्यूब शार्ट्स डाउनलोड करने का तरीका विस्तार से बताया है. उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा.

FAQs

यूट्यूब से गैलरी में शॉर्ट्स कैसे डाउनलोड करें?
यूट्यूब शार्ट्स का लिंक कॉपी कर उसे यूट्यूबर वीडियो डाउनलोडर के जरिए निकाल सकते हैं.

यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे निकाले?
यूट्यूब शार्ट्स का लिंक कॉपी कर उसे यूट्यूबर वीडियो डाउनलोडर के जरिए निकाल सकते हैं.

यूट्यूब शॉर्ट्स mp3 कैसे डाउनलोड करें?
ऊपर बताए तरीके के अनुसार इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या आप अपने फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं?
जी, बिल्कुल.

(नोट: यूट्यूब शार्टस को डाउनलोड कर उसका व्यावसायिक इस्तेमाल न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो यह कॉपीराइट उल्लंघन माना जाएगा.इसका उपयोग सिर्फ व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए ही करें.)

 

ये भी पढ़ेंः How to Increase Likes on Instagram | इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top