What is Amazon Pay Later Emi: इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. आखिर यह कैसे काम करता है और इसकी लिमिट कितनी है. ऐसे कई सवालों के जवाब हमनें इस आर्टिकल से देने की कोशिश की है. चलिए आगे जानते हैं कि आखिर कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं.
What is Amazon Pay Later Emi और यह कैसे काम करता है
सुविधा अमेजन की ओर से अपन ग्राहकों को दी गई हैं. यह डिजिटल क्रेडिट सेवा है. amazon pay later में ग्राहकों को तय समय सीमा में emi के रूप में भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाती है. इसके जरिए ग्राहकों को क्रेडिट सेवा का इस्तेमाल करते हुए ग्राहकों को खरीदारी की सुविधा दी गई है.
How does Amazon Pay Later repayment work?
amazon pay later emi दो तरीके से ग्राहकों को भुगताने करने की सुविधा देता है. पहली सुविधा के तहत ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन के बाद एक मुश्त भुगतान करने की सुविधा दी जाती है तो वहीं दूसरी सेवा के तहत ग्राहकों को ईएमआई के रूप में भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाती है. इसके लिए बैंक में खाता होना और उसका अमेजन से प्रमाणित होना अनिवार्य है.
How to apply Amazon Pay Later
इसके लिए आपको अमेजॉन पर अपनी KYC पूरी करनी होगी.
इसके लिए आपको आधार और पैनकार्ड की जरूरत पड़ेगी.
अगर आपको Amazon Pay Later का ऑफर मिला है तो उसे स्वीकार करना होगा.
इसके बाद आप इस सुविधा का लाभ उठाने के पात्र बन जाएंगे.
Amazon Pay Later Repayment Emi सुविधा
- इस सेवा के लिए Amazon अधिकतम 60 हजार की क्रेडिट खरीदारी की सुविधा देता है.
- किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है
- ग्राहकों के समक्ष भुगतान के लिए दो तरीके होते हैं, इनमें से कोई भी एक तरीका ग्राहक चुन सकते हैं
- EMI डैशबोर्ड पर अपना भुगतान ट्रैक कर सकते हैं.
-
Amazon Pay Later Repayment Emi के लिए पात्र कौन होंगे?
- जिनका Amazon India में खाता हो.
- खाते का मोबाइल नंबर सत्यापित हो.
- चयनित बैंक में किसी एक में खाता हो.
- पैनकार्ड होना भी जरूरी है.
- पते का भी आधिकारिक प्रमाण होना चाहिए.
- 21 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए.
Amazon Pay Later Repayment Emi के भुगतान से पहले कोई रिमांइडर मिलता है
जी हां, एसएमएस या फिर ईमेल के जरिए तीन से चार दिन पहले ईएमआई के भुगतान का रिमांडर आपको मिल जाता है.
Amazon Pay Later Repayment Emi का भुगतान कब करें?
एक्सिस बैंक के कस्टमर जिन्होंने इस सेवा का इस्तेमाल किया है उन्हें प्रत्येक माह की पांच तारीख तक भुगतान करना होता है. वहीं अगर आप आईडीएफसी बैंक के कस्टमर हैं और आपने इस सेवा का इस्तेमाल किया है तो भी आपको प्रत्येक माह की पांच तारीख तक भुगतान करना होता है. हालांकि इस सेवा में दो कैटेगिरी रखी गई है इसमें एक से 15 और 16 से 30 तारीख के बीच की खरीदारी के दौरान किश्त भुगतान की तिथि का निर्धारण किया जाता है.
Amazon Pay Later Repayment Emi की लेट फीस कितनी?
What is Amazon Pay Later Emi जानने के बाद आपके लिए इसके भुगतान में देरी पर वसूला जाने वाला शुल्क भी जानना आवश्यक है. यदि आप किश्त भुगतान में देरी करते हैं तो आईडीएफ बैंक की ओर से तीन फीसदी लेट फीसदी लेट फीस के साथ ही 18 फीसदी जीएसटी भी लेट फीस पर ली जाती है.
कितनी लेट फीस पर कितना चार्ज
<= ₹ 200 0
>200 <= ₹ 1,000 125
>1,000 but <= 5,000 250
> 5,000 but <= 20,000 425
> ₹ 20,000 600
FAQs
- Amazon Pay Later क्या फीस चार्ज करता है
नहीं, Amazon Pay Later को भी फीस नहीं चार्ज करता है? - क्या Amazon Pay Later Balance खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं?
हां, अमेजन पे लेटर बैलेंस खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. - Amazon Pay Later के जरिए क्या बिना क्रेडिट कार्ड के सामान खरीद सकते हैं
जी हां, यह सुविधा बिना क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों के लिए शुरू की गई है.
ये भी पढ़ेंः Gpay Transaction Limit Per Day | गूगल पे से रोज कितना लेनदेन कर सकते?
Pingback: Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें - Helpaji.com