Tata Sky Customer Care: अगर आप टाटा स्काई के ग्राहक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको किसी भी समस्या के समाधान के लिए टाटा स्काई कस्टमर केयर से संपर्क करने का तरीका बताएंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Tata Sky Customer Care | टाटा स्काई कस्टमर केयर से ऐसे जुड़ें ?
टाटा स्काई ऐप अगर आपने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है तो ऐप जाकर गेट हेल्प वाले सेक्शन पर जाएं. इसके बाद आपके सामने एक सर्च बार आएगा. आप इसमें अपनी समस्या को टाइप करें. इसका जवाब थोड़ी देर में आपके सामने आ जाएगा. इसके बावजूद अगर आप कस्टमर केयर की मदद लेना चाहते हैं तो चलिए आपको अगला तरीका बताते हैं.
Tata Sky Customer Care | टाटा स्काई कस्टमर केयर से जुड़ने का तरीका ?
टाटा प्ले कस्टमर केयर से जुड़ने का दूसरा तरीका व्हाट्सऐप है. इसमें आपको टाटा प्ले के व्हाट्सऐप सेक्शन पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद आपको अपनी समस्या लिखकर मैसेज करनी होती है. इसके बाद टाटा स्काई की टीम आपसे संपर्क कर समस्या को दूर कर देती है. यह तरीका ग्राहकों के लिए काफी आसानी है.
Tata Sky Customer Care | टाटा स्काई कस्टमर केयर से जुड़ने का दूसरा तरीका ?
इसके अलावा हेल्प असिस्टेंट की भी मदद ले सकते हैं. इसका ऑप्शन आपको किनारे दिया रहता है. इस पर क्लिक करते ही एक चैट बॉक्स खुलता है, जहां आपकी समस्या से संबंधित कीवर्ड दिए रहते हैं. इन पर क्लिक करते ही आप चैटिंग कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
इन समस्याओं की कर सकते शिकायत
Unable to View
bills and payment
bing
account and profile
packs
complaint request
relocate my box
transfer, split and marge connection
remote
apple tv
Tata Sky Customer Care | टाटा स्काई कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
अगर ऊपर बताए गए तरीकों से आपकी समस्या का निदान नहीं हुआ है तो आप टाटा स्काई के हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं. इसमें आप 1800 208 6633 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं और जरूरी मदद ले सकते हैं. कई बार यह नंबर बिजी जाता है तो आप दोबारा प्रयास करें. नंबर मिलते ही आप अपनी समस्या बता दें. टाटा स्काई की टीम उसका निवारण कर देगी.
Tata Sky Customer Care | टाटा स्काई कस्टमर केयर में किन भाषाओं में मदद ले सकते हैं?
टाटा स्काई की ओर से ग्राहकों की मदद के लिए दो भाषाओं में मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. इसमें एक अंग्रेजी और दूसरा हिंदी भाषा है. आपकी मदद के लिए हेल्प सेक्शन में टाटा स्काई की ओर से वीडियो भी उपलब्ध कराए गए हैं. आप दोनों भाषाओं में किसी भी एक भाषा पर क्लिक कर इनकी मदद ले सकते हैं. इसके जरिए आपको टाटा स्काई कस्टमर केयर से संपर्क करने का तरीका स्टेप बाई स्टेप समझाया जाता है. ये तरीका आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
Conclusion
इस आर्टिकल के जरिए हमनें आपको टाटा स्काई से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए जरूरी जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा.
FAQs
How can I talk to Tata Play customer care?
कस्टर केयर नंबर 1800 208 6633 के जरिए आप टाटा स्काई से संपर्क कर सकते हैं.
How do I complain about Tata Play?
आप कस्टमर केयर नंबर और हेल्प असिस्टेंट के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
Is Tata sky customer care 24 7 toll free
जी हां, टाटा कस्टमर केयर आपकी 24 घंटे मदद करता है.
(नोटः किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आधिकारिक वेबसाइट जरूर विजिट कर लें)
पढ़ेंः Pnb Net Banking | पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?