Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024 | जिओ-एयरटेल रिचार्ज प्लान कितने महंगे हुए

Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024 : देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी जिओ और एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान में तीन जुलाई से इजाफा कर दिया है. वहीं, वोडा-आईडिया चार जुलाई से बढ़ी हुई कीमतें लागू करेगा. जिओ और एयरटेल की ओर से कितनी कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है चलिए जानते हैं.

Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024| जिओ ने कीमतों में कितना इजाफा किया, कौन से प्लान हुए महंगे?

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी JIO ने अपने सभी प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जिओ का सबसे सस्ता 155 रुपए वाला प्लान अब 189 रुपए का हो गया है. वहीं 84 दिन की वैलिडिटी के लिए आपको अब 489 रुपए खर्च करने होंगे. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और छह जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी.

Jio Recharge Plan Increase list 2024

 

Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024
Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024

नई टैरिफ सूची पर एक नजर

  • 149 (14 Days) 1 GB/Day
  • 179 (18 Days) 1 GB/Day
  • 189 (28 Days) 2 GB (Total)
  • 199 (18 Days) 1.5 GB/Day
  • 209 (22 Days) 1 GB/Day
  • 239 (22 Days) 1.5 GB/Day
  • 249 (28 Days) 1 GB/Day
  • 299 (28 Days) 1.5 GB/Day
  • 319 (30 Days) 1.5 GB/Day
  • 349 (28 Days) 2 GB/Day
  • 399 (28 Days) 2.5 GB/Day
  • 449 (28 Days) 3 GB/Day
  • 479 (84 Days) 6 GB (Total)
  • 579 (56 Days) 1.5 GB/Day
  • 629 (28 Days) 2 GB/Day
  • 666 (70 Days) 1.5 GB/Day
  • 799 (84 Days) 1.5 GB/Day
  • 749 (72 Days) 2 GB/Day
  • 719 (70 Days) 2 GB/Day
  • 889 (84 Days) 1.5 GB/Day
  • 899 (90 Days) 2 GB/Day
  • 859 (84 Days) 2 GB/Day
  • 1199 (84 Days) 3 GB/Day
  • 1299 (84 Days) 2 GB/Day
  • 1029 (84 Day)s 2 GB/Day
  • 1028 (84 Days) 2 GB/Day
  • 1799 (84 days) 2 GB/Day
  • 1899 (365 Days) 24 GB (Total)
  • 3999 (365 Days) 2.5 GB/Day
  • 3499 (365 Days) 2.5 GB/Day

 

Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024| एयरटेल ने कीमतों में कितना क्या इजाफा?

जिओ के साथ- साथ ही एयरटेल ने भी अपने रिजार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया है. चलिए जानते हैं आखिर एयरटेल ने किस प्लान की कीमतों में कितना इजाफा किया है.

Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024
Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024

एयरटेल के नए रिचार्ज की लिस्ट

  • 199 रुपए में कुल 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिन वैधता
  •  299 रुपए में 1 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिन वैधता
  • 349 रुपए में 1.5 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिन वैधता
  • 409 रुपए में 2.5 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिन वैधता
  • 449 रुपए में 3 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिन वैधता
  • 509 रुपए में कुल 6 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग 84 दिन वैधता
  •  579 रुपए में 1.5 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग, 56 दिन वैधता
  •  649 रुपए में 2 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग, 56 दिन वैधता
  • 859 रुपए में 1.5 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग, 84 दिन वैधता
  • 979 रुपए में 2 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग, 84 दिन वैधता
  • 1999 रुपए में कुल 24 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 365 दिन वैधता
  •  3599 रुपए में 2 जीबी डाटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग, 365 दिन वैधता

    एयरटेल डाटा रिचार्ज

  • 22 रुपए में एक दिन के लिए 1 जीबी
  •  33 रुपए में एक दिन के लिए 2 जीबी
  • 77 रुपए में 4 जीबी प्लान वैधता
  • Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024 | रीचार्ज की बढ़ी हुई कीमतें कब से लागू हुईं

एयरटेल और जिओ की ओर से रिचार्ज की बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू कर दी गई है. दोनों ही कंपनियों से जुड़े हुए उपभोक्ताओं को अब बढ़ी हुई टैरिफ दरों के अनुसार कंपनियों को भुगतान करना होगा.

Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024 | क्या प्रीपेड के साथ ही पोस्टपेड की कीमतों में भी इजाफा हुआ है?

जी हां. कंपनियों ने दोनों ही तरह के प्लान की कीमतों में इजाफा किया है. प्रीपेड के साथ ही पोस्टपेड की कीमतों में भी इजाफा किया गया है. एयरटेल के न्यूनतम 399 रुपए मासिक प्लान के लिए अब 449 रुपए देने होंगे. इसी के साथ ही एयरटेल के न्यूनतम 499 रुपए वाले मासिक प्लान के लिए 549 रुपए चुकाने होंगे. इसी के साथ ही 599 रुपए वाले प्लान के लिए 699 और 999 वाले प्लान के लिए 1999 रुपए प्रति माह न्यूनतम खर्च करने होंगे.

Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024 | वोडाफोन-आइडिया भी क्या रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाएगा?

एयरटेल और जिओ की ओर से बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई 2024 में लागू कर दी गई है. वहीं वोडाफोन आइडिया की ओर से रिचार्ज की बढ़ी हुईं दरें चार जुलाई 2024 में लागू की जाएगी.

Conclusion

इस लेख के जरिए हमने दूरसंचार कंपनियों की ओर से की गई बढ़ोत्तरी को विस्तार से समझाने की कोशिश की है. उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा.

FAQs

Is Airtel recharge price increase in 2024?
जी हां, तीन जुलाई से बढ़ी हुई टैरिफ दरें लागू हो गईं हैं.

What is the 84 days plan of Airtel?
ऊपर प्लान की लिस्ट पढ़ें.

What is the cost of the Jio 2024 plan?
ऊपर प्लान की लिस्ट पढ़ें.

What is the cost of Jio Annual Plan 2024?
ऊपर प्लान की लिस्ट को पढ़ें.

(नोट: नई रिचार्ज दरों की जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एक बार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देख लें, सुधार के लिए हमें मेल करें)

ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें

ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top