How to Sell Prodcut on Meesho: भारत में ई कॉमर्स प्लेटफार्म Meesho इन दिनों तेजी से पसंद किया जा रहा है. इस पर खरीदारों के साथ ही दिनों दिन सेलर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. मीशो पर महिलाओं से संबंधित उत्पादों की जबर्दस्त बिक्री हो रही है. चलिए जानते हैं इस ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए जुड़कर मुनाफा कैसे कमाया जा सकता है. इस आर्टिकल के जरिए हम यह बताने जा रहे हैं.
How to Sell Prodcut on Meesho | मीशो पर प्रोडक्ट कैसे बेचें
इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
- स्टेप 1. सबसे पहले आपको Supplier.meesho.com पर जाकर विक्रेता के रूप में अपना खाता बनाना होगा. इसमें आपको अपना नाम, पता, ईमेल एड्रेस आदि की जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको Supplier.meesho.com पर आपको अपनी लॉगिन पर जाना होगा.
- स्टेप 2. जो भी उत्पाद आप मीशो पर बेचना चाहते हैं उसकी कीमतों के साथ उसका कैटलॉग आपको सबमिट करना होगा. यहां आपको कीमतें ऐसी देनी होंगी जो बाजार में प्रतिस्पर्धी हों.
- स्टेप 3. इसके बाद मीशो के नेटवर्क के जरिए आपको आर्डर प्राप्त होने लगेंगे.
- स्टेप 4. आपको अपने आर्डर को तय तिथि के भीतर सप्लाई करना होगा. इस बात का आपको बेहद ध्यान रखना है.
- स्टेप 5. आपके आर्डर की सप्लाई के बाद आपके बैंक खाते में आपका भुगतान आ जाएगा. आप इसे प्राप्त कर सकते हैं.
How to Sell Prodcut on Meesho के क्या फायदे हैं?
1. Meesho भारत का बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसके जरिए दस करोड़ कस्टमर खरीदारी करते हैं.
2. . Meesho पर 700 श्रेणियों के उत्पादों की बिक्री की जाती है, यह उत्पादों की बहुत बड़ी रेंज है.
3. Meesho पर 27 हजार पिनकोड के जरिए सेलर बिक्री करते हैं.
How to Sell Prodcut on Meesho के बाद प्रोडक्ट कैटलॉग कैसे बनाएं?
इसके लिए आपको Supplier.meesho.com पर जाकर आपको अपनी लॉगिन पर जाना होगा.
1. लॉगिन पर जाने के बाद आपको कैटलॉग अपलोड सेक्शन पर जाना होगा.
2. आपको अपने उत्पाद की हाई क्वालिटी इमेज अपलोड करनी होगी.
3. आपको प्रोडक्ट का रेट, जीएसटी, कलर, साइज आदि की जानकारी भरनी होगी.
4. इसके बाद यह प्रोडक्ट क्वालिटी चेक के लिए जाता है.
5. क्वालिटी चेक के बाद आप इस उत्पाद की 5 से 7 श्रेणियों को अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको आर्डर मिलने लगेंगे.
6. आर्डर सेक्शन पर आपको आर्डर की जानकारी मिलने लगेगी. आर्डर मिलने के बाद आपको आर्डर को तय तिथि पर शिपिंग के लिए रवाना होगा.
How to Sell Prodcut on Meesho प्रक्रिया पूरी करने के बाद आर्डर मिलने के बाद पेमेंट कब आएगा?
Meesho पर सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको जैसे ही आर्डर मिलने लगते हैं आपको आर्डर की तय तिथि के भीतर इसको शिपिंग के लिए रवाना करना होता है. Meesho के नियम के मुताबिक आर्डर रवाना करने के सात दिन के भीतर आपके खाते में भुगतान आ जाता है.
How to Sell Prodcut on Meesho के अलावा अन्य मदद कैसे लें?
How to Sell Prodcut on Meesho प्रक्रिया को पूरी तरह से समझने के बाद आपके मन में कई तरह के अन्य सवाल उठ रहे होंगे. इन्हें समझने के लिए आपको Meesho के सपोर्ट सेक्शन पर जाना होगा. यहां आप अपनी जिज्ञासा से जुड़ा सवाल पूछ सकते हैं और उससे संबंधित जवाब भी हासिल कर सकते हैं. अपना व्यापार शुरू करने में यह आपकी काफी मदद करेगा.
How to Sell Prodcut on Meesho से पहले ये तैयारी कर लें?
1. Meesho पर अपना प्रोडक्ट ले जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो.
2. प्रोडक्ट की हाई रिजल्यूशन ईमेज आवश्यक होगी. इसी के जरिए कस्टमर आपसे जुड़ेंगे.
3. प्रोडक्ट की कीमत अन्य की तुलना में ज्यादा न हो ताकि कस्टमर आपका उत्पाद पसंद न करें. कोशिश करके प्रोडक्ट की कीमत प्रतिस्पर्धी रखिए.
4. अपने प्रोडक्ट का कलर, साइज, रेट और खासियत आदि कैटलॉग में जरूर भरें ताकि यह डिटेल कस्टमर भी पढ़ सके.
5. मीशो पर एक तरह का ही उत्पाद सेल न करें, कोशिश करके 5 से सात श्रेणियों के उत्पाद सेल करें ताकि आपकी सेल निरंतर जारी रहे.
6. डिस्काउंट और ऑफर भी ग्राहकों को देने की कोशिश करें ताकि ज्यादा से ज्यादा आपके उत्पाद सेल हो सकें.
Conclusion
इस लेख के जरिए हमने आपको मीशो विक्रेता बनने, उत्पाद रजिस्टर कराने समेत कई अहम जानकारियां देने की कोशिश की है. उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा.
FAQs
Is it free to sell on Meesho?
मीशो में बिक्री पर 0% कमीशन लिया जाता है.
How do I supply products to Meesho?
इसके लिए आपको मीशो पर विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Can I sell in Meesho without GST?
अगर आपका उत्पाद, बिक्री जीएसटी की श्रेणी में नहीं आते हैं तो भी आप मीशो पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
How to get 100 orders a day on Meesho?
इसके लिए प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ छूट आदि देने पर आपके आर्डर में बढ़ोत्तरी हो जाएगी.
How do I list a product on Meesho?
इसक लिए आपको मीशो के अपलोड कैटलॉग सेक्शन पर जाकर उत्पाद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?