How to Make Whatsapp Channel: व्हाट्सऐप पर चैनल बनाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इन दिनों व्हाट्सऐप पर चैनल बनाकर यूजर काफी अच्छी कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं. चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप आखिर व्हाटसऐप पर कैसे चैनल बना सकते हैं.
How to Make Whatsapp Channel स्टेप बाई स्टेप तरीका
1. सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप पर जाना होगा. इ,सके बाद आप update सेक्शन पर चले जाएं. यहां आपको क्रिएट चैनल ऑप्शन नजर आएगा. इस पर आप क्लिक कर दीजिए.
2. इसके बाद आपको चैनल का नाम भरना होगा. इसके साथ ही छोटा सा डिस्क्रिप्शन, जिसमें आपको यह देना होगा कि आपका चैनल आखिर किस विषय पर आधारित है और आप इसमें किस तरह का कंटेंट देंगे.
3. चैनल का विवरण, फोटो आदि लगाने के बाद आपको व्हाट्सऐप चैनल तैयार हो जाएगा. इसके जरिए आप अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा यूजर तक पहुंचा सकेंगे.
How to Make Whatsapp Channel | सब्सक्राइबर कैसे जोड़ें
How to Make Whatsapp Channel का प्रोसेस पूरा पूरा करने के बाद आपको ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़ने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप से जुड़े लोगों को चैनल का लिंक भेजकर ज्वाइन करा सकते हैं. साथ ही नए यूजर की मदद से आप अपने चैनल को ज्यादा से ज्यादा ग्रो कर सकते हैं. जब आप दस हजार या इससे ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़ लेते हैं तो आपका चैनल कमाई करने के योग्य हो जाता है. इसके बाद आपको स्पांसरशिप के ऑफर मिलने लगते हैं.
How to Make Whatsapp Channel के फायदे क्या है?
अगर आप व्हाट्सऐप चैनल क्रिएट कर रहे हैं तो आपको इसके कई फायदे मिल सकते हैं. इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
चैनल पर कमाई के कुछ तरीके
1. पेड पोस्ट
2. Rafer and Earn
3. Affiliate marketing
4. सब्सक्रिप्शन चार्ज
5. चैनल, वेबसाइट प्रमोशन
6. डोनेशन
7. प्रोडक्ट सेलिंग आदि
How to Make Whatsapp Channel के बाद स्पांसरशिप कब मिलती है?
व्हाट्सऐप के जरिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया स्पांसरशिप है. इसके लिए आपको सबसे पहले दस हजार सब्सक्रिप्शन पूरे करने होंगे. इसके बाद आपको स्पांसरशिप मिलने लगेगी. आपको किसी उत्पाद या सेवा का अपने चैनल पर प्रमोशन करना होगा. इसके बदले संबंधित कंपनी आपको भुगतान करेगी. जितना बड़ा आपका चैनल होगा उतनी बड़ी आपकी फीस भी होगी. बड़े चैनल को कंपनियां भारी-भरकर ऑफर देती हैं. इनकी तुलना में छोटे चैनलों का ऑफर अपेक्षाकृत कम रहता है. ज्यादा बड़े चैनलों का पेड प्रमोशन काफी महंगा होता है.
How to Make Whatsapp Channel का प्रोसेस पूरा करने के बाद क्या डिजिटल प्रोडक्ट बेच सकते हैं?
जी हां, आप व्हाट्सऐप पर अपना चैनल क्रिएट करने के बाद आप डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको डिजिटल प्रोडक्ट का प्रमोशन अपने प्लेटफार्म पर करना होता है. इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. कई ऐसे चैनल हैं जो डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. यह आपकी कमाई का अच्छा जरिया बन सकता है.
How to Make Whatsapp Channel| क्या मेंबरशिप देकर भी कर सकते हैं कमाई?
Whatsapp Channel पर अगर प्रीमियम कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं तो मेंबरशिप आपके लिए कमाई का सबसे बेहतर जरिया हो सकता है. इसके लिए आपको मेंबरशिप प्रोग्राम चलाना होता है, इसमें यूजर मेंबरशिप के लिए भुगतान कर आपके चैनल का सब्सक्रिप्शन लेते हैं.
Conclusion
इस लेख के जरिए हमने आपको How to Make Whatsapp Channel का पूरा प्रोसेस और कमाई के तरीके के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है.
FAQs
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye?
चैनल बनाकर व्हाट्सऐप से कमाई कर सकते हैं.
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं
क्रिएट चैनल के जरिए आप व्हाट्सऐप पर चैनल बना सकते हैं.
व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए
आप आठ से ज्यादा तरीकों से व्हाट्सऐप चैनल के जरिए कमाई कर सकते हैं.
WhatsApp Channels list?
इस लिस्ट में बड़े व्हाट्सऐप चैनल का नाम इस लिस्ट में देख सकते हैं.
whatsapp channels update?
whatsapp channels के अपडेट अक्सर सामने आते रहते हैं. इन पर नजर बनाए रखें.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?