How to Increase Likes on Instagram: अगर आपका इंस्टाग्राम पर एकाउंट हैं और आपके कंटेंट पर आपको लाइक या फिर कमेटं नहीं मिलते हैं तो परेशान न हों. आपको इस आर्टिकल के जरिए हम कमेंट और लाइक बढ़ाने के कुछ ट्रिक बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
How to Increase Likes on Instagram: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की ट्रिक नंबर एक
यदि आप किसी को कॉपी कर इंस्टाग्राम रील या पोस्ट बना रहे हैं तो जरा इस तरीके से दूरी बना लें.ऐसे करके आप एक तरह से कॉपी पेस्ट कर रहे हैं. आप इसके बजाए कुछ नया सोचें. आप सोचें आखिर क्या नया कटेंट यूजर के सामने पेश किया जाए. शुरुआत में आइडिया मिलने में आपको थोड़ी समस्या हो सकती है,. जब आप अभ्यस्त हो जाएंगे तो आपको आसानी से नए-नए आइडिया मिल जाएंगे. इस आप नया कंटेंट क्रिएट कर ज्यादा से ज्यादा लाइक बटोर सकेंगे. ध्यान रखिए कंटेंट जितना नया रहता है उसको लाइक मिलने की संभावना उतनी ही अधिक रहती है. कंटेंट में नयापन बेहद जरूरी है. कंटेंट को बेहद सरल और आनंददायक बनाएं.
How to Increase Likes on Instagram: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की ट्रिक नंबर दो
इंस्टाग्राम पर यूजर प्रतियोगिताओं में भाग लेना बेहद पसंद करते हैं. आप उनसे कुछ ऐसे रोचक सवाल पूछ सकते हैं जो उनको आपसे जुड़ने के लिए विवश कर सकता है. आपकी प्रतियोगिता जितनी सरल होगी उतने ही यूजर आपसे जुड़ेंगे. इससे आपको लाइक मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. आप चाहे तो लाइक आधारित फोटो प्रतियोगिता भी चला सकते हैं.
How to Increase Likes on Instagram: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की ट्रिक नंबर तीन
आपको अपनी पोस्ट को दिलचस्प बनाने के साथ ही उसकी फोटो या रील को भी बेहद आकर्षक बनाना होगा. ऐसी पोस्ट जिसे देखते ही यूजर को लगे कि इसमें क्या खास हो सकता है, अगर आप ऐसी पोस्ट क्रिएट करने में कामयाब हो जाते हैं तो अपने दोस्त को वह पोस्ट डीएम कर टैग करने के लिए कह सकते हैं. जब यूजर आपकी पोस्ट को टैग करने लगते हैं तो लाइक ज्यादा मिलने लगते हैं.
How to Increase Likes on Instagram: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की ट्रिक नंबर चार
आप अपनी पोस्ट में जगह को भी जरूर टैग करें. इससे फॉलोअर की आपके प्रति विश्वसनीयता काफी बढ़ती है. मान लीजिए आप किसी रेस्तरां में भोजन कर रहे हैं तो आप उस स्थान को टैग कर सकते हैं. यूजर उस टैग किए गए स्थान को खोलकर वहां की तस्वीरें पा लेते हैं. इससे आपको काफी लाइक मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
How to Increase Likes on Instagram: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की ट्रिक नंबर पांच
आप अपनी तस्वीरों पर कैप्शन को भी बेहद आकर्षक तरीके से लिखें. सामान्य सा कैप्शन लिखने पर यूजर उसे महत्व नहीं देते हैं. वहीं अगर आप रोचक अंदाज के साथ लिखते हैं तो यूजर कैप्शन से आकर्षित होते हैं और आपकी पोस्ट को वह लाइक कर देते हैं. अपनी रील में आप ऐसे शब्दों का चयन करें जो बेहद ही आकर्षक हों और यूजर को बांधे रखें. अगर आपने इसमें महारत हासिल कर ली तो आप बड़ी संख्या में लाइक हासिल कर सकते हैं.
How to Increase Likes on Instagram: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की ट्रिक नंबर छह
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की ट्रिक नंबर छह में हम आपको बताएंगे कि यदि कोई मीम या फिर ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है तो आप झट से उसके पीछे लग जाइए. आप उसके साथ कुछ ऐसा नया प्रयोग करिए जो औरों से अलग हो. इसके बाद आप उसे पब्लिश करिए. आप पाएंगे कि आपको इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लाइक मिल रहे हैं. कंटेंट रोचक और आकर्षक होना बहुत जरूरी है. ट्रैंड के अनुरूप चलना बेहद जरूरी है.
How to Increase Likes on Instagram: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की ट्रिक नंबर सात
रील के अंत में एक ईमानदार अपील के जरिए यूजर से लाइक करने के लिए कहिए. कई बार अच्छा कटेंट होने पर अपील के जरिए भी यूजर लाइक करने को विवश हो जाते हैं. आप इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर को आकर्षित कर सकते हैं. इसके साथ ही आप कंटेंट के अनुरूप सही हैशटैग को इस्तेमाल करें. इसके जरिए आप ज्यादा से ज्यादा यूजर तक अपना कंटेंट पहुंचा सकेंगे.
Conclusion
इस लेख के जरिए हमने आपको यह बताने की कोशिश की है कि इंस्टाग्राम पर कैसे ज्यादा से ज्यादा लाइक को बढ़ाया जाए. आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा.
FAQs
How do I get Instagram likes for free?
ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो कर आप लाइक बढ़ा सकते हैं.
How to get 1,000 likes per post on Instagram?
अपनी आइडियंस को समझकर उसी के अनुसार पोस्ट करें. आप को ज्यादा से ज्यादा लाइक मिलने लगेंगे.
How to get 1000 views on reels?
इसके लिए आपको संबंधित हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा.
Do Instagram pay for views?
जी नहीं.