How to Go Live on a Facebook Page: फेसबुक यूजर अब लाइव स्ट्रीमिंग का भी तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में कई ऐसे नए यूजर हैं जो लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी कम है. उनकी मदद के लिए हम यह आर्टिकल लाए हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे फेसबुक पेज को लाइव किया जाता है.
How to Go Live on a Facebook Page: फेसबुक पेज लाइव होता क्या है?
लाइव स्ट्रीमिंग में आप सीधे अपने फॉलोअर से रूबर होते हैं. मान लीजिए कि आप किसी मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोई जानकारी देना चाहते हैं या फिर उनकी राय लेना चाहते हैं तो आप सीधे उन्हें अपने फेसबुक पेज के लाइव सेक्शन के जरिए जोड़ सकते हैं. आप दुनिया के किसी भी कोने से अपने फॉलोअर से सीधे जुड़ सकते हैं. यह सुविधा फेसबुक यूजर के लिए बेहद सुविधाजनक मानी जाती है.
How to Go Live on a Facebook Page: फेसबुक पेज लाइव कैसे करें?
इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक एकाउंट पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको अपनी प्रोइफल फोटो पर ऑल प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको पेज का चयन करना होगा जिसके जरिए आप लाइव होना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको फीड वाले सेक्शन What’s on your mind? पर नीचे LIVE Video पर क्लिक करना होगा.
- इसमें आपको Click Go live सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
- वीडियो सोर्स के लिए आपको या तो अपने वेब कैम को चुनना होगा या फिर लाइव स्ट्रीमिंग वाले किसी सॉफ्टवेयर से कनेक्ट होना होगा.
- इसके बाद राइट साइड पर आपको What’s your live video about? पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको डिस्क्रिप्शन, टाटइल भरना होगा.
- इसके बाद आपको बॉटम पर Go live पर क्लिक करना होगा.
- आप अपने फॉलोअर से लाइव के जरिए रूबरू हो जाएंगे.
- आप अपने लाइव वीडियो को पहले से भी शेड्यूल कर सकते हैं, इसके लिए फेसबुक ने सुविधा दी है.
How to Go Live on a Facebook Page: फेसबुक पेज लाइव में ग्रुप कैसे जोड़ें?
- इसके लिए फेसबुक फीड में आपको ग्रुप सेक्शन पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको उन ग्रुप को चुनना हैं जिन्हें आप लाइव से जोड़ना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको Write something पर क्लिक करना होगा.
- Add to your post पर आकर आपको Live video पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Go live or Create live video event पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको वीडियो सोर्स सिलेक्ट कर, टाइटल डिस्क्रिप्शन आदि भर देना है.
- फीड में नीचे की ओर GO LIVE पर क्लिक कर देना. इसके बाद आप लाइव हो जाएंगे.
How to Go Live on a Facebook Page: फेसबुक पेज लाइव को पहले से शेड्यूल कैसे करें?
- फेसबुक पेज फीड पर आपको Live video पर क्लिक करना है.
- दाई ओर आपको you’d like to broadcast your live video के जरिए आपको टाइम लाइन देनी होगी.
- इसके बाद आपको Create live video event पर click कर Create event पर जाना चाहिए.
- इसके बाद आपको अपने एनाउनंसमेंट के अनुसार कवर फोटो अपलोड करना होता है.
- इसके बाद अपने इवेंट का नाम देकर, डेट और टाइम भी देना होगा.
- इसके बाद क्रिएट इंवेंट पर आप क्लिक कर दें.
- आपकी दो पोस्ट ऑटोमेटिकिली क्रिएट हो जाएंगी. एक आपके एनाउनसमेंट से जुड़ी पोस्ट होगी तो दूसरी लाइव वीडियो पोस्ट होगी
How to Go Live on a Facebook Page: फेसबुक पेज लाइव की अधिकतम टाइम लिमिट क्या है?
अगर आप पहली बार फेसबुक लाइव पेज से जुड़ रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी अधिकतम सीमा आठ घंटे हैं. इसके बाद आपको फिर से पेज को कनेक्ट करना होगा.
Conclusion:
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको फेसबुक पेज लाइव के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. यह आर्टिकल आपके काफी काम आएगा.
FAQs
How do I go live on a Facebook page?
LIVE Video सेक्शन पर क्लिक कर आप लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ सकते हैं. पूरा तरीका ऊपर बताया गया है.
What does live Facebook page mean?
फेसबुक लाइव के जरिए आप सीधे अपने फॉलोअर से रूबरू होते हैं.
Does Facebook live stay on your page?
जब आप लाइव होते हैं तो आपका लाइव वीडियो ऑटोमेटिकिली अपलोड हो जाता है.
Why Facebook Live is not showing?
जब आपका इंटरनेट कनेक्शन खराब होता है तब लाइव स्ट्रीमिंग में समस्या आती है.
Is Facebook Live private?
जी नहीं, फेसबुक लाइव सार्वजनिक होता है, एक बार लाइव होने के बाद आप इसमें बदलाव नहीं कर सकेंगे.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?