How to Delete Instagram Account: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर आजकल तेजी से लोग न केवल एकाउंट खोल रहे हैं बल्कि उसे डिलीट और डिसेबल भी कर रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर इंस्टाग्राम पर अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं.
How to Delete Instagram Account in Mobile?
मोबाइल से इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल वाले पेज पर जाना होगा. इसमें पर्सनल डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एकाउंट ओनरशिप एंट कंट्रोल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुल जाएगा. इसके बाद डिएक्टिवेट और डिलीशन का पेज खुल जाएगा. इस पर क्लिक करने के बाद आप अकाउंट डिलीट करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
How to Delete Instagram Account प्रक्रिया कितने दिन में पूरी होती है
How to Delete Instagram Account प्रक्रिया तहत इंस्टाग्राम की ओर से 30 दिन तक आपका पेज डिएक्टिव रख जाता है. अगर आपकी ओर से उस पेज पर कोई एक्टिविटी नहीं की जाती है तो 30 दिन बाद पेज पूरी तरह से डिलीट कर दिया जाता है. वहीं अगर आपकी ओर से Deactivating ऑप्शन का चयन किया जाता है. तो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपका पेज छिपा लेता है. आपका डाटा सुरक्षित रहता है. जब कभी भी आप अपने उस पेज पर सक्रिय होते हैं तो आपका सारा डाटा उस एकाउंट से जोड़ दिया जाता है. ये ऑप्शन चुनने पर आपको डाटा का नुकसान नहीं होता है.
Instagram Account क्या तुरंत डिलीट हो सकता है?
जी नहीं, Instagram Account को तुरंत डिलीट नहीं किया जा सकता है. इसके लिए Instagram की ओर से निर्धारित 30 दिन की प्रक्रिया को पूरा करना हर यूजर के लिए अनिवार्य होता है. यदि डिलीट के आवेदन के 30 दिन तक यूजर कोई भी एक्टिविटी अपने एकाउंट पर नहीं करता है तो Instagram की ओर से वह एकाउंट पूरी तरह से डिलीट कर दिया जाता है.हर यूजर के लिए इंस्टाग्राम की ओर से निर्धारित प्रोसेस को पूरा करना अनिवार्य है जब तक यह प्रोसेस पूरा नहीं होगा तब तक एकाउंट डिलीट नहीं होगा.
How to delete Instagram account without a password?
जी नहीं, बिना पासवर्ड के आप इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट नहीं कर पाएंगे. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा. इसके बाद ही आप अपने एकाउंट में लॉगिन होंगे. एकाउंट में लॉगिन होने के बाद ही आप डिलीट या डिएक्टिव का आवेदन कर पाएंगे. इसके साथ ही आपको ध्यान रखना चाहिए बिना लॉगिन किए आप इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट नहीं कर सकते हैं.
How to Delete Instagram Account on Computer?
- अगर आप इंस्टाग्राम एकाउंट कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के जरिए डिलीट करना चाहते हैं तो चलिए समझते हैं पूरी प्रक्रिया के बारे में.1. इंस्टाग्राम एकाउंट की सेटिंग पर जाएं.
2. सेटिंग में मोर पर क्लिक करने पर एकाउंट सेंटर खुल जाएगा.
3.एकाउंट सेंटर पर क्लिक कर पर्सनल डिटेल पर जाएं.
4.पर्सनल डिटेल पर जाने पर एकाउंट ओनरशिप पर जाएं.
5.एकाउंट ओनरशिप पर डिलीट सेक्शन पर जाकर क्लिक करें.
6. डिलीट सेक्शन पर क्लिक करते ही एकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाएगा.
FAQs
Why can’t I delete my Instagram account?
आप तुरंत इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको 30 दिन की प्रक्रिया पूरे होना का इंतजार करना पड़ेगा.
Can I delete Instagram without logging in?
नहीं, आप बिना लॉगिन के एकाउंट डिलीट नहीं कर सकते हैं.
Will deactivating Instagram delete everything?
नहीं
Will my Instagram automatically delete?
नहीं, इंस्टाग्राम एकाउंट ऑटोमेटिकिली नहीं डिलीट होता है.
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंःWhat is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?
Pingback: Aadhar Card Update Online | आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें - Helpaji.com