How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024 | कंप्यूटर से व्हाट्सऐप को कैसे जोड़ें

How to Connect WhatsApp to Laptop or PC 2024 : अगर आप Web Whatsapp से जुड़ना चाहते हैं और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कैसे इससे जुड़ा जाए तो चलिए इस लेख के जरिए हम आपकी यह समस्या हल करने में मदद करेंगे. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024| क्या है तरीका?

Web Whatsapp की सुविधा Whatsapp की ओर से अपने यूजर्स को दी गई है. इसके जरिए उन्हें किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के जरिए व्हाट्सऐप चलाने की सहूलियत प्रदान की जाती है. इसकी मदद से कंप्यूटर और लैपटॉप पर बेहद आसानी से व्हाट्सऐप का संचालन किया जा सकता है.

How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024
How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024 (photo credit: pixabay)

How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024| कैसे जुड़ें?

Web Whatsapp से जुड़ने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. चलिए जानते हैं इनके बारे में .

  • सबसे पहले आपको web.whatsapp.com पर जाना होगा.
  • आपके सामने एक क्यूआर कोड का सेक्शन खुल जाएगा.
  • इसके लिए आपको मोबाइल के व्हाट्सऐप सेक्शन पर जाकर ऊपर बने तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको Link Device आप्शन मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा.
  • इस पर क्लिक करते ही व्हाट्सऐप का स्कैनर ऑन हो जाएगा, आपको इस स्कैनर को कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन पर दिखाना होगा. स्कैन होते ही आपका व्हाट्सऐप सेक्शन खुल जाएगा.
  • अब आप स्क्रीन पर व्हाट्सऐप चैटिंग और मैसेज आदि बेहद ही आसानी से कर सकते हैं.
    How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024
    How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024 (photo credit: pixabay)

    How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024| फायदे कौन से हैं?

Web Whatsapp के कई फायदे हैं. यह यूजर के लिए बेहद सहूलियत भरा रहै.

  • Web Whatsapp के जरिए आप अपने घर और ऑफिस पर कंप्यूटर पर काम करते वक्त मैसेज पर नजर रख सकते हैं, इसके लिए आपको मोबाइल की आवश्यकता नहीं पड़ती.
  • वीडियो और फोटो डाउनलोडिंग में यह बेहद ही अहम भूमिका अदा करता है. व्हाट्सऐप पर आप कोई वीडियो और फोटो को अपने कंप्यूटर की गैलरी में आसानी से सेव कर सकते हैं.
  • Web Whatsapp के जरिए आप मोबाइल की तुलना में तेजी से मैसेज टाइप कर सकते हैं और सर्चिंग भी बेहद तेजी से कर सकते है्ं.
  •  इसके जरिए आप व्हाट्सऐप कॉलिंग भी कर सकते हैं और अपनी लैपटॉप की स्क्रीन पर सीधे कनेक्ट हो सकते हैं.

    How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024 | क्या सावधानी बरतें?

Web Whatsapp लॉगिन करने के बाद उसे ऐसे ही खुला न छोड़ दें बल्कि लॉगआउट करके ही बाहर आएं. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो कोई अन्य व्यक्ति आसानी से आपके प्राइवेट मैसेज पढ़ सकता है. यह आपकी निजता का हनन होगा. अक्सर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है और वे यह गलती करते हैं.

How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024 | वाइस और वीडियो कॉल से कितने यूजर जुड़ सकते?

Web Whatsapp से जुड़ने के बाद आप अधिकतम 32 लोगों से वॉइस कॉलिंग के जरिए जुड़ सकते हैं. इसके अलावा अधिकतम 8 लोगों से आप वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी तीन चैट को पिनअप कर सबसे ऊपर रख सकते हैं.

How to Connect Whatsapp to Laptop or PC 2024 | क्या सारे मैसेज दिखेंगे?

आपको बता दें कि Web Whatsapp पर सारे मैसेज शो नहीं होते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल पर चैट हिस्ट्री चेक करनी होगी. आप व्हाट्सऐप चैट को डेस्कटॉप पर एक्सपोर्ट नहीं कर सकते हैं. आप कंप्यूटर के जरिए अपनी लोकेशन भी नहीं शेयर कर पाएंगे.

Conclusion

इस लेख के जरिए हमने Web Whatsapp से कैसे जुड़ सकते हैं, इसके फायदे आदि के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है. यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा.

 

FAQs

1. How do I connect my phone WhatsApp to my laptop?
Web Whatsapp पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन कर आप व्हाट्सऐप से जुड़ जाएंगे.

2.Can we directly use WhatsApp in laptop?
इसके लिए आपको Web Whatsapp की ओर से निर्धारित कुछ मानक पूरे करने होंगे.

3.How to link WhatsApp to laptop without QR code?
क्यूआर कोड वाले पेज पर Link with phone number आप्शन नीचे दिया रहता है. इस पर क्लिक कर आप बिना क्यूआर कोड स्कैन किए ही व्हाट्सऐप से जुड़ जाएंगे.

4.Can I use WhatsApp on my laptop and phone at the same time?
हां, आप ऐसा कर सकते हैं.

5.Why can’t I connect WhatsApp to my laptop?
इंटरनेट की समस्या के चलते अक्सर Web Whatsapp कनेक्ट नहीं हो पाता है. इसके लिए इंटरनेट का बेहतर होना जरूरी है.

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)

ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें

ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top