How to Check PF Balance | पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

How to Check PF Balance: अगर आप पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं लेकिन आपको इसका तरीका नहीं मालूम है तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने की कोशिश करते हैं कि किस तरह आप ऑनलाइन या फिर मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. पीएफ बैलेंस आप ऑनलाइन, मिस्ड कॉल, एसएमएस या फिर ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इन चारों ही तरीकों के बारे में.

How to Check PF Balance | पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

How to Check PF Balance: अगर आप पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं लेकिन आपको इसका तरीका नहीं मालूम है तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने की कोशिश करते हैं कि किस तरह आप ऑनलाइन या फिर मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. पीएफ बैलेंस आप ऑनलाइन, मिस्ड कॉल, एसएमएस या फिर ऐप के जरिए आप चेक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उन चारों ही तरीकों के बारे में.

How to Check PF Balance को e-Passbook से कैसे चेक करें

इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर Enter your UAN number ऑप्शन नजर आएगा. इसमें आपको अपना UAN number और पासवर्ड भरना होगा. कैप्चा कोड भरकर आपको साइन इन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको पॉसबुक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ‘Member ID’ पर क्लिक करते ही आपके पीएफ की डिटेल आपके सामने आ जाएगी.

How to Check PF Balance
How to Check PF Balance

How to check PF balance without Uan?

अब अगर आपके पास UAN नंबर नहीं है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना चाहिए. आपको बस करना इतना है कि मोबाइल नंबर 9966044425 पर आपको दो बार कॉल करनी होगी. आपको मैसेज के जरिए आपका कुल पीएफ बैलेंस और अंतिम महीने में कंपनी की ओर से किया गया योगदान मिल जाएगा.

How to Check PF Balance
How to Check PF Balance

How to check PF balance with SMS?

आप एसएमएस के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको SMS EPFOHO UAN < LAN > to 7738299899 पर भेजना होगा. आपका मोबाइल नंबर पीएफ खाते से जुड़ा होना चाहिए. मैसेज के जरिए आपको पीएफ से जुड़ी सारी डिटेल मिल जाती है.

How to check PF balance with App?

आपको उमंग ऐप पर ईपीएफओ से कनेक्ट होना होगा. इसके बाद ऐप पर मांगी गई जानकारी भरनी होगी. एप के जरिए आप अपने पीएफ खाते से कनेक्ट हो जाएंगे और पीएफ बैलेंस को आसानी से चेक कर लेंगे.

 

PF Passbook की हेल्पडेस्क का नंबर क्या है?

अगर ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से अपना पीएफ बैलेंस नहीं जान पा रहे हैं तो आपको EPFO Help Desk/Toll Free Number : 1800118005 पर कॉल करना होगा. इस पर आपको अपनी समस्या बतानी होगी. इसके जरिए आप अपने पीएफ से जुड़ी डिटेल पता कर सकेंगे.

 

FAQ s

How to get PF statement?
स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने पीएफ पासबुक पर जाना होगा. वहां से आप अपना स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.

 

How do I login to my PF account?
इसके लिए आपको EPFO ‘Member Passbook’ पर जाना होगा. यहां आपको UAN और Passowrd देना होगा. सबमिट करते ही खाते से जुड़ जाएंगे.

How can I check my PF balance by SMS without UAN number?
011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके आप एसएमएस के जरिए अपने पीएफ से जुड़ा बैलेंस जान सकते हैं.

 

How do I login to my PF account?
आपको ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर . ‘Member ID’ पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड भरना होता है. इससे आप अपने एकाउंट से जुड़ जाते हैं.

How can I check my PF balance without PF number?
इसके लिए EPFO एकाउंट से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना जरूरी है. आप 9966044425 पर मिस्ड कॉल कर अपने खाते से जुड़ा बैलेंस जान सकते हैं.

EPFO member portal पर कैसे जाएं?
EPFO member portal पर जाने के लिए आपको www. epfindia.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद E passbook वाले सेक्शन पर जाकर आप अपने पीएफ से जुड़ी जानकारी जुटा सकते हैं.

(नोटः इस आर्टिकल में सेवाओं से जुड़ी जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, अपडेट जारी.)

ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें

ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top