How to Check Jio Balance Validity: अगर आप जियो बैलेंस नहीं चेक कर पा रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते है कि अलग-अलग तरीकों से किस तरह जिओ बैलेंस इंक्वायरी नंबर की मदद से आप बैलेंस और वैलिडिटी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा भी आपके लिए इस आर्टिकल में हम जिओ से जुड़ी बेहद काम की जानकारी लाए हैं.
How to Check Jio Balance Validity | फोन से जिओ बैलेंस कैसे चेक करें
अगर आप फोन कॉल से जिओ सिम का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1800 889 9999/1991 or 1299 पर कॉल करनी होगी. एसएमएस के जरिए आपको बैलेंस और वैलिडिटी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.
How to Check Jio Balance Validity BY SMS
आप एसएमएस के जरिए भी जिओ सिम का बैलेंस और वेलिडिटी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एसएमएस पर MBAL टाइप करना होगा और इसे 55333 पर भेजना होगा. आपको बैलेंस और वैलिडिटी से जुड़ा डिटेल मैसेज मिल जाएगा.
जियो से जुड़ी जरूरी जानकारी की सूची
- इंटरनेट बैलेंस- *111*1*3# डायल करें
- मुख्य बैलेंस- *333# डायल करें
- प्लान वैलिडिटी- *147# पर डायल करें
- एक्टिव सर्विस चेक- 1212*2# पर डायल करें
- Jio पोस्टपेड बैलेंस- 199 पर BILL एसएमएस करें
- Jio प्लान MYPLAN को 199 पर एसएमएस करें
- 4जी डाटा एक्टिव START 1925 पर एसएमएस करें.
- कॉल रेट जांच Tarrif लिखकर 191 पर एसएमएस करें
- नंबर जांच JIO लिखकर 199 पर एसएमएस करें.
- 4G डाटा जानें MBAL लिखकर 55333 पर एसएमएस करें
- प्रीपेड बैलेंस BAL लिखकर 199 पर एसएमएस करें.
How to Check Jio Balance Validity के बाद JIO Service कैसे देखें
जिओ ने ग्राहकों के लिए ढेर सारी सर्विस उपलब्ध कराईं हैं. इन सर्विस के बारे में जानने के लिए *121# का इस्तेमाल करना होगा. इसके जरिए जिओ रोमिंग, कॉलर ट्यून से लेकर कई अन्य जानकारियां मिल जाएंगीं.
Jio में Missed Call Alert को कैसे एक्टिव करें
Jio ने अपने ग्राहकों को Missed Call Alert को एक्टिव करने की सुविधा दी है. इसके लिए जिओ कस्टमर को *149# का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसके अलावा प्रोफाइल में अपना नाम और पता आदि अपडेट करने के लिए मैनेज प्रोफाइल का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए *129# का इस्तेमाल करना होगा.
JIO डाटा प्लान और वैलिडिटी को कैसे चेक करें?
JIO डाटा प्लान और वैलिडिटी को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MYJIO एप इंस्टाल करना होगा. जब आप इसको ओपन करेंगे तो इसके पहले पेज ही आपको जिओ डाटा बैलेंस और एक्टिवेशन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.
FAQs
- How do I check if MyJio number is active or not online?
इसके लिए आपको Jio toll-free customer care 18008899999 पर कॉल करना होगा. - What is the Enquiry number of Jio?
किसी भी इंक्वायरी के लिए आपको JioCare at 199 या फिर 1800 88 99999 पर कॉल कर सकते हैं. - How do I check my data balance by dialing?
डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आप 8468001111 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इसके जरिए आपको मैसेज के रूप में डाटा से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. - How many days is incoming validity in Jio?
जिओ की ओर से आपको अधिकतम 90 दिन की वैधता प्रदान की जाती है. इस अवधि के भीतर आपको रिजार्च कराकर सेवा एक्टिव करानी होती है. - How to reactivate Jio number?
सिम डीएक्टिव होने के 15 दिनों के भीतर जिओ नंबर एक्टिवेट कराया जा सकता है.
(नोटः इस आर्टिकल में सेवाओं से जुड़ी जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, बदलाव के अनुसार अपडेट जारी रहेगा.)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?