How to Check Fastag Balance: अगर आप फॉस्टैग का इस्तेमाल करते तो अक्सर आपको इसका बैलेंस चेक करने की जरूरत पड़ती होगी. आपको अलग-अलग तरीकों से फास्टैग बैलेंस चेक करने का तरीका हम इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं. बस आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा. चलिए जानते हैं आखिर वो कौन-कौन से तरीके हैं जिनके जरिए फॉस्टैग बैलेंस चेक कर सकते हैं.
How to Check Fastag Balance with Vehicle Number?
इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप.
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) या फास्टैग जारीकर्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा.
- FASTag बैलेंस के लिंक बटन पर आपको क्लिक करना होगा.
- बैलेंस चेक के लिए आपको अपने खाते से जुड़े वाहन का नंबर देना होगा.
- वाहन नंबर देने के बाद आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.
How to Check Fastag Balance in Phonepe?
- मोबाइल पर PhonePe ऐप खोलें.
- होमपेज पर “रिचार्ज” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको “FASTag” विकल्प पर जाना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद वाहन का नंबर दर्ज करना होगा.
- फास्टैग का बैलेंस देखें बटन पर क्लिक कर बैलेंस जानें.
How to Check Fastag Balance in Paytm?
सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप पर जाना होगा. इसके बाद आपको पे बिल्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको फास्टैग का विकल्प मिल जाएगा. इसमें आपको वाहन पंजीकरण संख्या सटीक रूप से दर्ज करनी होगी. इसके बाद फास्टैग बैलेंस जानने के लिए आपको व्यू बैलेंस पर क्लिक करना होगा. आपके सामने फास्टैग का बैलैंस आ जाएगा.
How to Check Fastag Balance in ICICI?
बैंक की वेबसाइट पर जाकर आपको फास्टैग पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद आपको बैलेंस पर क्लिक करना होगा. इसके जरिए आप अपना बैलेंस चेक कर सकेंगे. अगर आपकी लॉगिन नहीं है तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी फॉस्टैग लॉगिन आईडी लेनी होगी. जब भी आप इसमें लॉगिन करेंगे तो इसमें आपके फॉस्टैग के बैलेस की जानकारी आपको मिल जाएगी. इसकी मदद से आप ऑनलाइन फास्टैग जमा कर सकते हैं.
How to Check Fastag Balance in Bank of Baroda?
इसके लिए आपको बैंक ऑफ बडौदा के पेज पर जाना होगा. अगर आप बॉब के जरिए फास्टैग की सुविधा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद अपनी लॉगिन के जरिए आप अपने फॉस्टैग खाते में जाकर बैलैंस चेक कर सकते हैं.
FAQs
How to check fastag balance sbi?
इसके लिए आपका एसबीआई में फास्टैग रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. एसबीआई फॉस्टैग लॉगिन करते ही आपका बैलेंस शो होने लगेगा. इसके अलावा 7208820019 पर मैसेज कर भी आप बैलेंस जान सकते हैं. आपको बता दें कि इस नंबर की जानकारी एसबीआई ने कुछ दिनों पूर्व ट्वीट कर अपने ग्राहकों को दी थी.
How to check fastag balance hdfc?
एचडीएफसी के वेबपेज पर जाकर आपको फॉस्टैग लॉगिन पर जाना होगा और अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. यह सुविधा आप तभी इस्तेमाल कर सकेंगे जब एचडीएफसी के जरिए आपने फास्टैग रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
How to check fastag balance in google pay?
गूगल पे में फॉस्टैग ऑप्शन के जरिए आप बैलेंस चेक कर सकते हैं.
How to check fastag balance in airtel app?
एयरटेल ऐप के यूजर भी फॉस्टैग ऑप्शन पर जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
NHAI FASTag Customer Care Helpline?
टोल-फ्री नंबर: 1300 या +91- पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान सकते हैं. इसके अलावा आप 8884333331 की मदद से भी अपने फॉस्टैग का बैलेंस जान सकते हैं. इसके अलावा आप एनएचएआई की वेबसाइट पर जाकर भी कस्टमर केयर से जुड़ सकते हैं.
(नोटः इस आर्टिकल में सेवाओं से जुड़ी जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, अपडेट जारी.)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?