how to block sbi atm card: अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड है तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है. अक्सर एटीएम कार्ड खो जाने के बाद लोगों को समझ में नहीं आता है कि आखिर वह क्या करें. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ मदद के टिप्स. इनकी मदद से आप जान सकेंगे कि एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए.
How to Block SBI Atm Card | एसबीआई एटीएम कार्ड खोने पर पहला कदम?
एटीएम कार्ड खो जाने पर एसबीआई ने तत्काल कदम उठान के लिए ग्राहकों को कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराए हैं. इनमें सबसे पहला विकल्प है कस्टमर केयर पर कॉल करना. इसके लिए एसबीआई ने ब्लॉक हेल्पलाइन नंबर 18004253800 or 1800112211 पर कॉल कर भी कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं. इसमें आपको बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा और थोड़ी ही देर में एसबीआई कार्ड को ब्लॉक कर देगा.
How to Block SBI Atm Card | एसबीआई एटीएम कार्ड खोने पर दूसरा कदम?
पहला कदम उठाने के बावजूद आपको लग रहा है कि आपका कार्ड ब्लॉक नहीं हुआ है तो फिर आप एसबीआई की किसी निकटतम शाखा में जाएं और अपने एकाउंट से संबंधित डिटेल जैसे खाता संख्या आदि बताएं और कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आवेदन करें. आप चाहे तो बैंक मैनेजर के नाम एप्लीकेशन लिखकर भी तुरंत जमा कर सकते हैं. आपकी पहचान और खाता प्रमाणित होने के बाद बाद आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा.
How to Block SBI Atm Card | एसबीआई एटीएम कार्ड खोने पर तीसरा कदम?
ऊपर बताए गए दोनों स्टेप के बावजूद अगर आप किसी तीसरे विकल्प को तलाश रहे हैं तो फिर वह विकल्प आपको एसएमएस के रूप में मिलेगा. इसमें सबसे पहले जो भी मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ा है उस पर आपको मैसेज टाइप कर 567676 पर भेजना है. आपको मैसेज ‘ब्लॉक<स्पेस>XXXX’ टाइप करना है. इसमें XXXX आपके एटीएम कार्ड के अंतिम चार नंबर होंगे. आपका अनुरोध जैसे ही एसबीआई स्वीकार करेगा, आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी आपको मैसेज से मिल जाएगी.
How to Block SBI Atm Card | एसबीआई एटीएम कार्ड खोने पर बैंक में कैसी एप्लीकेशन जमा करें?
एसबीआई एटीएम कार्ड खोने की दशा में आप निकटतम बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं. इसमें आपको प्रार्थना पत्र लिखना होगा. इसमें सेवा में बैंक प्रबंधक, एसबीआई शाखा के नाम संबोधित इस प्रार्थना पत्र में आपको अपना नाम, पता, खाता संख्या, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी के साथ ही एटीएम कार्ड खोने की तिथि और तत्काल उसे ब्लॉक करने की प्रार्थना करनी होगी. अंत में आपको तिथि के साथ हस्ताक्षर करके बैंक प्रबंधक या फिर संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा. आपकी प्रार्थना के अनुरूप आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा.
How to Block SBI Atm Card | एसबीआई एटीएम कार्ड से जुड़ी क्या जानकारी संभाल कर रखनी चाहिए?
जब आपका एटीएम कार्ड खो जाता है तब उसका नंबर आपको बैंक को बताना पड़ता है. उसके बाद ही आपका कार्ड ब्लॉक हो सकता है. ऐसे में आपको दो बातों का बहुत ध्यान रखना है. पहला कि जब एटीएम कार्ड आपको मिले तो आप उस संबंधित कागज और उसका नंबर संभाल कर रख लें. वहीं, दूसरा तरीका यह कि आप अलग से एटीएम कार्ड का नंबर जरूर लिख कर कही सुरक्षित कर लें ताकि यदि कभी आपका एटीएम कार्ड खो जाए तो आपको नंबर तलाशने में दिक्कत न हो और आप तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकें.
Conclusion
इस लेख के जरिए हमने आपको एसबीआई एटीएम कार्ड खोने पर कौन से कदम उठाए जाएं इसके बारे में जानकारी दी. आशा है कि आपके लिए यह जानकारी बेहद मददगार साबित होगी.
FAQs
How can I block my SBI card immediately?
एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर 18601801290/39020202 (prefix local STD code) पर कॉल कर आप क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं.
When SBI ATM card is blocked?
हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.
Does SBI charge for blocked ATM card?
जी, नहीं एसबीआई की ओर से इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.
How to get a new SBI ATM card if lost?
इसके लिए आप एसबीआई ऐप या फिर शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको नया एटीएम कार्ड मिल जाएगा.
(नोटः इस लेख में हेल्पलाइन नंबर और जानकारी उपलब्ध कराने में पूरी सतर्कता बरती गई है. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापन कर सकते हैं. किसी भी सुधार के लिए आप हमें मेल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024 | बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान 2024