Hdfc Smartbuy: अगर आप एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड धारक हैं और आप Hdfc Smartbuy के बारे में नहीं जानते हैं तो आप शायद अपना नुकसान कर रहे हैं. हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इस मंच के बारे में विस्तार से बताएंगे. हम बताएंगे कि इस मंच पर आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं और कैसे इस मंच का फायदा उठाया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
Hdfc Smartbuy | एचडीएफसी स्मार्टबॉय क्या है और इससे क्या फायदे होते हैं?
Hdfc Smartbuy बैंक को क्रेडिट कार्ड धारकों को उपलब्ध कराया गया वो मंच है जिसके जरिए उन्हें कई तरह की सेवाओं और उत्पादों पर छूट और ऑफर मिलते हैं. इसे एक तरीके से रिवार्ड प्रोग्राम कहा जा सकता है. यह एचडीएफसी के लिए जारी किए जाने वाले सभी तरह के क्रेडिट कार्ड धारकों को रिवार्ड उपलब्ध करात रहै. इसमें आपको प्वाइंट के रूप में रिवार्ड मिलता है. इसमें आप एक रुपए कीमत का प्वाइंट भी अर्जित कर सकते हो. स्मार्टबॉय को आप एक तरह से पुरस्कार बाजार कह सकते हैं. जहां आपको प्वाइंट के रूप में पुरस्कार मिलते हैं.यह लाभ आपको खरीदारी, यात्रा, भोजन आदि आदि पर दिए जाते हैं.
Hdfc Smartbuy | एचडीएफसी स्मार्टबॉय पर लॉगिन कैसे बनाएं?
Hdfc Smartbuy पर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले एचडीएफसी स्मार्ट बॉय के पेज पर जानी होगा. इसके बाद आपको लॉगिन साइनअप का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड भरना होगा.
- इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड की श्रेणी Infinia, Regalia gold, Regalia, Diners, Business, PayZapp या फिर अन्य चुननी होगी.
- इसके बाद आपको कोड भरकर सबमिट कर देना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा और आपका लॉगिन पेज बन जाएगा.
Hdfc Smartbuy | एचडीएफसी स्मार्टबॉय के जरिए खरीदारी पर आपका होगा ये फायदा?
यदि आप एचडीएफसी स्मार्टबॉय पर लॉगिन कर किसी उत्पाद और सेवा को खरीदते हैं तो उस पर आपको बैंक की ओर से प्वाइंट के रूप में पुरस्कार मिलता है. इन प्वाइंटों का इस्तेमाल आप अगली खरीदारी में छूट के लिए कर सकते हैं.
इन पर मिलते डील और ऑफर
- यात्रा और होटल
- ऑनलाइन खरीदारी
- रेस्टोरेंट
- मनोरंजन
- हेल्थकेयर
- घरेलू उत्पादयहां आप इन उत्पादों या सेवाओं पर क्लिक कर डिस्काउंट कूपन कोड का इस्तेमाल अपनी खरीदारी में कर सकते हैं. इसमें आपको काफी छूट मिलती है.
Hdfc Smartbuy | एचडीएफसी स्मार्टबॉय में इंस्टेंट वाउचर का लाभ कितनी श्रेणियों में मिलता है?
एचडीएफसी स्मार्टबॉय के जरिए कई श्रेणियों में क्रेडिट कार्ड धारकों को इंस्टेंट वाउचर का लाभ मिलता है. इनमें एसेसरीज, इंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर, रेस्टोरेंट, ग्रोसरी, इलेक्ट्रानिक्स, ऑनलाइन शॉपिंग, ब्यूटी, फैशन, होम फर्नीचर और ट्रैवलिंग आदि शामिल है. जिस भी कैटिगरी पर आप जाना चाहते हैं वहां क्लिक कर जाएं और इंस्टेंट वाउचर का लाभ उठाए. वाउचर के जरिए आपको थोड़ी छूट मिल जाएगी. यह सेवा आपके लिए उपयोगी साबित होगी.
Hdfc Smartbuy | एचडीएफसी स्मार्टबॉय का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
अगर आपको एचडीएफसी स्मार्टबॉय के कस्टमर केयर नंबर की जरूरत है तो आपको इसकी जानकारी स्मार्टबॉय पेज पर ही मिल जाएगी. एचडीएफसी की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 1860 425 1188/ 9986286688 पर आप इससे संबंधित जानकारी जुटा सकते हैं. साथ ही अपनी समस्या का निवारण करा सकते हैं. इसके साथ ही आप support@smartbuyoffers.co पर भी मेल भेजकर अपनी समस्या का निवारण करा सकते हैं.
Conclusion
उम्मीद करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी. इस लेख के जरिए हमनें एचडीएफसी स्मार्टबॉय से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है.
FAQs
HDFC SmartBuy क्या है?
यह एचडीएफसी के क्रेडिट कार्डधारकों को कई तरह के डील, ऑफर और वाउचर उपलब्ध कराता है.
HDFC SmartBuy के फायदे क्या हैं?
HDFC SmartBuy के जरिए ट्रैवलिंग, शॉपिंग, होटल, रेस्टोरेंट आदि सेवा का उपयोग करने पर छूट ली जा सकती है.
HDFC SmartBuy का लाभ कैसे पाएं?
HDFC SmartBuy का लाभ पाने के लिए आपको लॉगिन बनाना होगा?
(नोट: इस आर्टिकल पर दी गई जानकारी से किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आधिकारिक साइट विजिट जरूर कर लें)
पढ़ेंः Pnb Net Banking | पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?