Facebook lite के बारे में अपना सुना होगा. आप यह जानना चाहते होंगे कि आखिर यह क्या है और इसके क्या फायदे हैं और इसको कैसे डाउनलोड किया जा सकता है. चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इसके बारे में.
Facebook lite | फेसबुक लाइट क्या है?
Facebook lite के बारे में Facebook ने अपनी साइट में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक इसके ऐप में फेसबुक के सभी फीचर शामिल होते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कम डाटा का इस्तेमाल करता है. इसके साथ ही यह सभी तरह के नेटवर्क पर काम करता है. इसमें सबसे कम गति वाला नेटवर्क टू जी भी शामिल है. गूगल प्ले स्टोर से आपको फेसबुक का बीटा वर्जन डाउनलोड करना है. यह हर हफ्ते अपडेट हो जाएगा.
Facebook lite | फेसबुक लाइट डाउनलोड कैसे करें?
Facebook Lite ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको Facebook Lite वेबसाइट या Google Play स्टोर पर जाना होगा. इसके बाद आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इस फेसबुक की तरह ही मैसेजिंग कर सकते हैं. इस ऐप पर आपको फेसबुक के सभी तरह के फीचर मिलेंगे.
Facebook lite | फेसबुक लाइट ऐप न खुलने पर क्या करें?
अगर आपके फोन पर फेसबुक लाइट ऐप नहीं खुल पा रहा है तो आप सबसे पहले इस ऐप को Uninstall कर दें. इसके बाद एक बार फिर से फेसबुक लाइट साइट या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और इसका बीटा वर्जन डाउनलोड करें. यह ऐप फोन पर इंस्टाल होने के बाद आप इसके ऐप बटन पर जाकर फेसबुक लाइट से कनेक्ट हो सकते हैं. अक्सर पहली बार यह ऐप डाउनलोड होने में समस्या हो जाती है. इस वजह से इसे दोबारा इंस्टाल करने की सलाह दी जाती है.
Facebook lite | फेसबुक लाइट ऐप क्या चला गया है?
जी नहीं, दरअसल, Facebook ने एप्पल के ऐप स्टोर से इसको हटाया है. एक इंटनरेशनल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार इसके सीमित उपयोग के चलते ही फेसबुक ने यह कदम उठाया है. हालांकि एंड्रायड फोन के लिए यह अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
Facebook lite | फेसबुक और फेसबुक लाइट ऐप क्या एक ही है?
फेसबुक और फेसबुक लाइट ऐप में थोड़ा सा फर्क है. हालांकि दोनों के फीचर पूरी तरह से एक ही है, बस इन दिनों में इतना अंतर है कि फेसबुक लाइट ऐप का निर्माण ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए किया गया है जो टूजी नेटवर्क पर हैं. उनकी सुविधा के लिए फेसबुक लाइट ऐप को तैयार किया गया है. यह ऐप सभी तरह के नेटवर्क पर आसानी से चल सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कम डाटा की खपत होती है.
Facebook lite | फेसबुक लाइट ऐप अपडेट कैसे होगा?
फेसबुक लाइट ऐप जब आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे तो इसका बीटा वर्जन आपके फोन पर डाउनलोड होगा. फेसबुक की ओर से हर सप्ताह इसे अपडेट किया जाता है. इसके लिए आपके ऐप पर अपडेट बटन दिया गया है. आपको बस इस अपडेट बटन को दबाना होगा और आपका फेसबुक लाइट ऐप अपडेट हो जाएगा.
Conclusion
इस आर्टिकल के जरिए हमनें आपको फेसबुक लाइट ऐप से जुड़ी जानकारी देनी की कोशिश की है. उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी फायदेमंद लगी होगी.
FAQs
फेसबुक लाइट कहां है?
इसे आप फेसबुक साइट या फिर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
फेसबुक मैसेंजर लाइट कहां है?
फेसबुक मैसेंजर लाइट ऐप बंद कर दिया गया है.
क्या फेसबुक लाइट ऐप फ्री है?
जी हां, यह फेसबुक की ओर से पूरी तरह से मुफ्त सुविधा है.
क्या फेसबुक लाइट में रील होती है?
जी, हां आप इस ऐप पर रील बना सकते हैं.
मैं फेसबुक लाइट ऐप को कैसे अपडेट करूं?
ऐप पर अपडेट बटन दबाकर आप अपडेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?