DL Online Apply: अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं लेकिन आप तरीका नहीं जानते हैं कि आखिर कैसे इसे बनवाया जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करना है. इस आर्टिकल के जरिए हम विस्तार से पूरी जानकारी देंगे.
DL Online Apply: डीएल के लिए आवेदन कैसे करें
DL Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले sarathi.parivahan.gov वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां अपनी स्टेट को चुनना होगा. मसलन यदि आप मध्य प्रदेश के हैं तो आप स्टेट में एमपी चुनें, यदि आप यूपी के हैं तो आप स्टेट में यूपी चुनें.
इसके बाद आपके सामने “Learner’s License” menu आएगा, इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने “Application for New Learners License” का फार्म खुल जाएगा. आपको यह फार्म भर देना है. मसलन इसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ट आदि की जानकारी भर देनी है. इसके बाद सबमिट बटन दबाना है.
इसके बाद आपको आरटीओ दफ्तर जाने के लिए तिथि मिल जाएगी. दी गई तिथि के दिन आपको अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि के साथ स्थानीय आरटीओ दफ्तर में संपर्क करना होगा.
DL Online Apply: ड्राइविंग के लिए कितनी फीस लगेगी?
सरकारी वेबसाइट parivahan.gov.in के फीस सेक्शन पर जाने पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. आप ड्राइविंग लाइसेंस की फीस ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक लर्नर लाइसेंस के लिए 150 रुपये, डाइविंग लाइसेंस के लिए 200 रुपए और इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 1000 रुपए की फीस जमा करनी होगी. विभाग समय-समय पर इस फीस में परिवर्तन करता है.
DL Online Apply: ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए कितना चार्ज पडे़गा?
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कराना चाहते हैं तो आप सबसे पहले sarathi.parivahan.gov वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद आप ऑनलाइन सर्विंस सेक्शन पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर जाएं. इसके बाद आप लाइसेंस रिन्यूवल सेक्शन पर जाकर मांगी गई जानकारी भर दें. इसके बाद ऑनलाइन रिन्यूअल फीस भी जमा कर दें. मान लीजिए अगर आप राजस्थान से हैं और ऑनलाइन लाइसेंस रिन्यूअल सर्विस के लिए एप्लाई करते हैं तो आपको 200 रुपए और आवदेन अवधि में देरी पर 300 रुपए का शुल्क देना होगा. इसके लिए आपको पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ही लाइसेंस की कॉपी, आधार कार्ड नंबर आदि को दस्तावेज के रूप में देना होगा.
DL Online Apply: लर्निंग लाइसेंस मिलने के कितने दिन बाद परमानेंट के लिए एप्लाई करें?
अगर आपने लर्निंग लाइसेंस ले लिया है तो आपको परमानेंट लाइसेंस लेने के लिए कम से कम 30 दिन पूरे होने का इंतजार करना होगा. यह अवधि पूरी होने के बाद आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. आप बेहद आसान तरीके से ऑनलाइन परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
DL Online Apply: क्या इंटरनेशनल लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं?
जी हां, sarathi.parivahan.gov वेबसाइट के जरिए आप इंटरनेशनल ड्राइविंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन एक हजार रुपए की फीस निर्धारित की गई है. आपको इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. इसमें आपको अपना नाम, पहचान पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पता आदि की जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको संबंधित तिथि को आरटीओ दफ्तर में जाकर संपर्क करना होगा. आपको इंटरनेशनल लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.
Conclusion
इस लेख के जरिए हमनें बताने की कोशिश की कि किस तरह आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि पूरा तरीका आपको आसानी से समझ में आ गया होगा.
FAQs
How to apply for online learning license test in Delhi?
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको आरटीओ की डेट मिलेगी. उस तिथि को जाकर आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.
Can a 17 year old get a learning license in India?
लाइसेंस के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
What are the fees of a learning licence in Delhi?
ऑनलाइन लर्निंग फीस 200 रुपए है.
What is the validity of learning license in Punjab?
लर्निंग लाइसेंस छह माह के लिए मान्य होता है.
What is the full form of LMV?
लाइट मोटर व्हीकल (light motor vehicles)
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?