Dish TV Customer Care Number : Dish TV ग्राहकों को अक्सर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए Dish TV Customer Care Number उपलब्ध कराया गया है. चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे इससे जुड़ा जा सकता है.
Dish TV Customer Care Number से कैसे जुड़ें
- अगर आप व्हाट्सऐप के जरिए Dish TV Customer Care Number से जुड़ना चाहते हैं तो आपको 9953060680 नंबर पर चैटिंग सुविधा मिल जाएगी. इसके जरिए आप हेल्प ले सकते हैं.
- अगर आप फोन कॉल के जरिए डिश टीवी से जुड़ना चाहते हैं तो 95017-95017 के जरिए कस्टमर केयर की सेवा से जुड़ सकते हैं.
Dish TV Customer Care Number नए कनेक्शन के लिए?
अगर आप डिश टीवी का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको डिश टीवी की ओर से हेल्पलाइन की सुविधा प्रदान की जाती है. इसके लिए आपको 1800-270-0300 पर मिस्ड कॉल देकर कनेक्शन बुक कराना होता है. यह सुविधा नए ग्राहकों के लिए है.
Dish TV Customer Care Number के अलावा लिखित शिकायत कैसे करें?
Dish TV Customer Care Number के अलावा आप लिखित शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए Dish TV की ओर से आपको सेल्फ हेल्प की सुविधा प्रदान की जाती है. इसमें डिश टीवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको सेल्फ हेल्प ऑप्शन पर जाना जाता होता है. इसके बाद Self Help/ Write to us पर क्लिक कर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
Dish TV Customer Care Number के जरिए एकाउंट डिटेल कैसे जानें?
इसके लिए आपको My Account सेक्शन से जुड़ना होगा. एकाउंट अपडेट करने के लिए आप 1800 274 4744 से जुड़िए. अगर आप अपने एकाउंट से संबंधित जानकारी जुटाना चाहते हैं तो आपको टोल फ्री नंबर 1800 274 9000 पर जाना होगा. इसके जरिए आपको टीवी सब्सक्रिप्शन एकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.
Dish TV Customer Care Number के जरिए क्या एक्सट्रा रिचार्ज सुविधा ली जा सकती है ?
अगर आपके टीवी का रिजार्च खत्म हो गया है और किसी कारणवश उसे रिचार्ज नहीं करवा पाए हैं तो आप एक्स्ट्रा रिचार्ज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको 1800-274-9050 पर कॉल करनी होगी. इसके जरिए आपको तीन दिन का अधिकतम रिचार्ज मिल जाता है. इसका पैसा आपके अगले रिचार्ज से काट लिया जाता है. इस नंबर के जरिए आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
Dish TV Customer Care Number के जरिए ऑफर के बारे में कैसे जानें?
अगर आप Dish TV के नए-नए ऑफर के बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं तो आपको 87506-87506 नंबर पर कॉल करनी होगी. इसके जरिए आप जान सकेंगे कि डिश टीवी पर कौन-कौन से नए ऑफर चल रहे हैं और उनके जरिए आप कितना फायदा ले सकते हैं.
Dish TV Customer Care Number | डिश न चलने पर कौन सा नंबर मिलाएं?
अगर आप के टीवी पर डिश नहीं आ रही है. उस पर एरर 101/102 लिखकर आ रहा है तो आप Dish TV Customer Care Number 1800-270-2102 पर आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके बाद आप अपना सेटटॉप बॉक्स खोलकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. आपके टीवी की यह एरर मिस्ड कॉल के बाद दूर हो जाएगी.
Dish TV Customer Care पर की गई लिखित शिकायत को ट्रैक कैसे करें?
Dish TV Customer Care पर अगर आपने कोई लिखित शिकायत की है तो आप उसका टिकट नंबर जरूर सेव कर लें. इस शिकायत में आगे क्या प्रोसेस हुआ यह जानने के लिए आपको डिश टीवी की वेबसाइट पर ट्रैक योर कंप्लेन सेक्शन पर जाना होगा. यहां आपको यह टिकट नंबर और मोबाइल नंबर पेस्ट करना होगा. इसके बाद आप देख सकेंगे कि आपकी शिकायत पर आगे क्या प्रोसेस किया गया.
Conclusion
इस लेख के जरिए हमने आपको Dish TV Customer Care Number से जुड़ी सारी दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की है. यह जानकारी आपके काफी काम आएगी.
FAQs
How do I talk to Dish TV Customer care?
95017-95017 पर कॉल कर आप कस्मटर केयर से जुड़ सकते हैं.
How to 3 Extra Day Recharge of Dish Tv?
इसके लिए 1800-274-9050 पर आपको मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आप को तीन दिन के लिए अतिरिक्त रिचार्ज की सुविधा मिल जाएगी.
Dish tv customer care number hindi?
1800 274 9000 पर कॉल कर आप अपने एकाउंट की जानकारी ले सकते हैं.
How to Write Complain to Dish TV?
इसके लिए आपको डिश टीवी की वेबसाइट पर जाकर लिखित में शिकायत करें सेक्शन पर जाना होगा. यहां आप लिखित शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?