Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024 | बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान 2024

Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024: अगर आप बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान को तलाश कर रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस वक्त बीएसएनएल की ओर से ग्राहकों को कौन-कौन से रिचार्ज के ऑफर दिए जा रहे हैं. हम आपको प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही श्रेणियों के बारे में विस्तार से बताएंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024: बीएसएनएल की रिचार्ज प्लान लिस्ट

हम आपके लिए नीचे बीएसएनएल की रिचार्ज लिस्ट दे रहे हैं. यह लिस्ट जून 2024 में ग्राहकों के लिए जारी की गई थी. चलिए चलते हैं इस लिस्ट पर.

  • बीएसएनएल प्रीपेड प्लान लिस्ट
  •  107 रुपए में 35 दिन वैलिडिटी, 200 मिनट कॉलिंग. 3 जीबी डाटा
  •  108 रुपए में 28 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 जीबी डाटा/ डेली
  • 153 रुपए में 26 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 26जीबी डाटा
  • 197 रुपए में 70 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा/ डेली
  •  199 रुपए में 30 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा/ डेली, अन्य कई फैसिलिटी
  •  229 रुपए में 30 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा/ डेली, अन्य कई फैसिलिटी
  •  249 रुपए में 45 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा/ डेली, अन्य कई फैसिलिटी
  •  397 रुपए में 150 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा/ डेली, अन्य कई फैसिलिटी
  •  666 रुपए में 105 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा/ डेली, अन्य कई फैसिलिटी, अगले रिचार्ज पर 3जीबी मुफ्त डेटा
  •  699 रुपए में 150 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 0.5 जीबी डाटा/ डेली, अन्य कई फैसिलिटी
  • 797 रुपए में 300 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा/ डेली, अन्य कई फैसिलिटी
  •  997 रुपए में 160 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा/ डेली, अन्य कई फैसिलिटी
  •  999 रुपए में 215 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग अन्य कई फैसिलिटी
  •  1198 रुपए में 356 दिन वैलिडिटी, 300 मिनट वाइस कॉल समेत कई अन्य फैसिलिटी
  •  1499 रुपए में 336 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 24 जीबी डाटा व अन्य सुविधाएं
  •  1999 रुपए में 365 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 600 जीबी डाटा व अन्य सुविधाएं
  • 2399 रुपए में 395 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, दो जीबी डाटा प्रति दिन व अन्य सुविधाएं

  • Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024
    Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024 (photo credit: pixabay)


    बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान लिस्ट

  • 199 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 जीबी डाटा
  • 399 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग, 70 जीबी डाटा व अन्य सुविधाएं
  •  525 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग व 85जीबी डाटा व अन्य सुविधाएं
  •  इसके अलावा 798 व 999 रुपए के प्लान भी उपलब्ध हैं. इनमें कई तरह की सुविधाएं दी गईं हैं.

(नोट: बीएसएनएल की ओर से जारी जून 2024 की प्लान लिस्ट के अनुसार, परिवर्तन संभव)

Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024: बीएसएनएल की डिमांड आखिर अचानक क्यों बढ़ी?

जिओ, एयरटेल समेत कई निजी दूरसंचार कंपनियों ने तीन और चार जुलाई को अपने रिचार्ज की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इन कंपनियों की ओर से रिचार्ज में इजाफा करते ही सोशल मीडिया पर बीएसएनएल प्लान को यूजर तलाशने लगे. अब यूजर सस्ते प्लान देने वाली कंपनी को तलाश रहे हैं ताकि उन्हें ज्यादा जेब न ढीली करनी पड़े.

 

Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024
Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024 (photo credit: pixabay)

Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024: बीएसएनएल का सबसे सस्ता मासिक प्लान कितने का है?

अगर आप बीएसएनएल का सबसे सस्ता मासिक प्लान खंगाल रहे हैं तो आपको बता दें कि यह प्लान आपको 107 रुपए में मिल जाएगा. इसमें आपको 35 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके साथ ही 200 मिनट की कॉलिंग सुविधा के साथ ही आपको 3 जीबी डाटा भी इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.

Bsnl Recharge Plan Unlimited Calls 2024: बीएसएनएल के वार्षिक प्रीपेड प्लान कितने से शुरू होते हैं?

बीएसएनएल का वार्षिक प्रीपेड प्लान 1198 रुपए में मिल जाएगा. इसमें आपको 356 दिन की वैलिडिटी के साथ ही 300 मिनट वाइस कॉल समेत कई अन्य फैसिलिटी भी मिलेगी. इसके अलावा 1499, 1999 व 2399 रुपए में अलग-अलग कैटिगिरी में बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को कई तरह की रिचार्ज सुविधाएं दी हैं. इससे जुड़ी जानकारी ऊपर दी गई है.

Conclusion

इस लेख के जरिए हमने बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान को लेकर कई जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की है. उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा.

FAQs

What is the BSNL yearly plan for 2024?
इस प्लान के जरिए बीएसएनएल ग्राहकों को 365 दिन या उससे ज्यादा की वैलिडिटी का प्लान देता है.

Which BSNL pack is best?
बीएसएनल के वार्षिक प्लान अन्य की तुलना में बेहतर माने जाते हैं.

Is BSNL 4G free?
बीएसएनल की ओर से 2जी को 4जी में अपग्रेड किया जा रहा है.

Is BSNL good for internet?
जी हां, बीएसएनल सेवा नेट के लिए अच्छी मानी जाती है.

(नोटः इस आर्टिकल में रिचार्ज प्लान की जानकारी देने में हमने पूरी सावधानी बरती है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आधिकारिक वेबसाइट जरूर देख लें, परिवर्तन संभव, सुझाव हमें मेल करें)

ये भी पढ़ेंः Jio Airtel Recharge Plan Increase list 2024 | जिओ-एयरटेल रिचार्ज प्लान कितने महंगे हुए

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top