Aadhar Card Update Online: आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. आप ऑनलाइन मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए UIDAI ने दी जाने वाली अंतिम समय सीमा में इजाफा कर दिया है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर कब तक मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकता है.
Aadhar Card Update Online की अंतिम समय सीमा क्या है?
Aadhar Card यानी भारत के लोगों को जाने वाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है. इसके जरिए सरकार न केवल अपनी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाती है बल्कि यह सभी तरह के लेनदेन के लिए भी बेहद सुरक्षित माना जाता है. अब तो भारत में हर तरह की सेवा और सुविधा के लिए आधार कार्ड का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है.
UIDAI की ओर से आधार कार्ड धारकों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 14 जून 2024 की मोहलत दी गई थी. अब इस समय सीमा में UIDAI की ओर से इजाफा कर दिया गया है. अब आप 14 सिंतबर 2024 तक मुफ्त में ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. आप समय रहते अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं.
Aadhar Card Update Online अनिवार्य क्यों है?
UIDAI की ओर से तय नियमों के तहत आधार कार्ड ईश्यू कराने के दस साल के भीतर अपने नाम और पते के प्रमाण को दस्तावेज के साथ अपडेट कराना होगा. इसी तरह 5 और 15 वर्ष की उम्र में अपने नीले आधार कार्ड पर बच्चे के बायोमेट्रिक विवरण को अपडेट कराया जा सकता है.
Aadhar Card Update Online में मुफ्त क्या सुविधा मिली है?
UIDAI की ओर से आधार कार्ड धारक को मुफ्त में ऑनलाइन जो सुविधा अपडेट करने की सुविधा दी गई है वह निम्नवत है.
- नाम और पते को मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं.
- आप अपनी जन्मतिथि में सीधे तो सुधार नहीं करा सकते लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह अपडेट हो जाती है.
- इसके अलावा मोबाइल नंबर और मेल पते में भी सुधार कराया जा सकता है.
- इसके अलावा अन्य कई अपडेट कराए जा सकते हैं.
Aadhar Card Update Online कैसे करें?
- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको पसंद की भाषा का चयन करना होगा.
- ‘माई आधार’ मैन्यू पर क्लिक करके ड्रॉप डाउन मैन्यू से अपना आधार अपडेट करें ऑपश्न चुनें.
- इसके बाद आपको ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना यूआईडी नंबर और कैप्चा भरकर यह सत्यापित करना होगा कि आप ही प्रमाणित आधार कार्ड के धारक हैं. आपको मोबाइल पर ओटीपी भेजना होगा.
- इस ओटीपी की मदद से आप अपने लॉगिन तक पहुचेंगे.
- लॉगिन में पहुंचने के बाद आप जिस जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं उस पर जाएं और अपडेट करें.
- जरूरी अपडेट के बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही आपको स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करना होगा.
- अंत में आपको अपडेट सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एसएमएस से आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. इसकी मदद से आप अपने अपडेट को ट्रैक कर सकेंगे.
Aadhar Card Update Online के लिए जरूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.
- संबंध प्रमाण जैसे पेंशन कार्ड/मनरेगा जॉब कार्ड/पासपोर्ट/पीडीएस कार्ड, आद.
- जन्मतिथि का प्रमाण जैसे जन्म प्रमाणपत्र/एसएसएलसी प्रमाणपत्र/पासपोर्ट/पैन कार्ड, आदि.
- पते का प्रमाण जैसे केंद्र सरकार/राज्य सरकार/बैंक पासबुक या स्टेटमेंट/वोटर आईडी/बीमा पॉलिसी आदि द्वारा जारी राशन कार्ड/एसटी/एससी/ओबीसी प्रमाण पत्र.
Aadhar Card Update Online के लिए क्या सावधानी बरतें
- आधार अपडेट आधकारिक वेबसाइट या सेंटर से ही करें.
- सावधानी से अपडेट कर दोबारा जरूर पढ़ लें.
- अपने आधार अपडेट को ट्रैक जरूर करें.
- स्कैन दस्तावेज पूरी तरह से साफ सुथरे हों.
FAQs
Aadhar Card Update Online फ्री कब तक है?
Aadhar Card Update Online अब 14 सिंतबर 2024 तक फ्री है. इसके बाद 25 रुपए शुल्क लिया जाएगा. वहीं अगर किसी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कराते हैं तो इसके लिए 50 रुपए शुल्क देना होगा.
How to update Aadhaar card in mobile?
मोबाइल से आधार पोर्टल पर जाकर अपडेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Is Aadhaar update mandatory?
हर दस साल में आधार कार्ड पर जरूरी सुधार कराना आवश्यक है.
How many times can I update myAadhaar card?
आधार कार्ड में दो अपडेट कराए जा सकते हैं. जन्मतिथि अपडेट नहीं होती है. लिंग और पते आदि को अपडेट कराया जा सकता है.
Can an Aadhaar card be updated in 2 days?
जी नहीं, आधार अपडेट होने में अधिकतम 90 दिन तक लग सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?