Sim Card Port Kaise Kare | सिम कार्ड पोर्ट नया नियम और तरीका?

Sim Card Port Kaise Kare: भारत में सिम कार्ड पोर्टिंग को लेकर एक जुलाई 2024 से सरकार ने बदलाव कर दिया है. अब पहले की तरह सिम कार्ड को तुरंत पोर्ट नहीं कराया जा सकेगा. इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है और क्या बदलाव लागू किया गया है, यह हम इस आर्टिकल के जरिए बताने की कोशिश करेंगे. चलिए जानते हैं कि अब सिम कार्ड को कैसे पोर्ट कराया जाएगा.

Sim Card Port Kaise Kare | सिम कार्ड पोर्ट का पुराना नियम क्या था?

1 जुलाई 2024 से पहले ट्राई ने सिम कार्ड पोर्ट को लेकर जो नियम बनाया था, वह बेहद आसान था. इसके तहत सिम कार्ड पोर्ट कराने के लिए आप घर बैठे मोबाइल से पोर्ट के लिए मैसेज भेज देते थे और फिर संबंधित कंपनी के सेंटर पर जाकर एप्लीकेशन फार्म भरकर सिम हासिल कर लेते थे.

Sim Card Port Kaise Kare | सिम कार्ड पोर्ट का अब नया नियम क्या है ?

TRAI ने मोबाइल उपभोक्तताओं की सुरक्षा के लिहाज से सिम कार्ड पोर्टिंग का नया नियम 1 जुलाई 2024 से लागू कर दिया है. इसके तहत मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) में काफी बदलाव लागू किया गया है. अब आपको सिम पोर्ट कराने के लिए आवेदन करने के साथ ही अपनी पहचान को भी वैरीफाई कराना होगा. सात दिन तक आपका सिम लॉकिंग पीरियड में रहेगा. इसके बाद आपका सिम कार्ड पोर्ट हो सकेगा.

 

Sim Card Port Kaise Kare (photo credit: pixabay)
Sim Card Port Kaise Kare (photo credit: pixabay)

Sim Card Port Kaise Kare | सिम कार्ड पोर्ट का प्रोसेस क्या है?

 

चलिए जानते हैं कि आखिर सिम कार्ड पोर्ट करने का नया प्रोसेस क्या है. इसके लिए आपको सबसे पहले जिस भी कंपनी से आप अपना सिम पोर्ट कराना चाहते हैं, उसके सेंटर से संपर्क करना होगा. इसके बाद आपको सिम पोर्ट करने का आवेदन पत्र जमा करना होगा. इसमें आपका नाम, आधार नंबर, पता आदि डिटेल होगी. इसके साथ ही आपको अपनी पहचान भी वेरीफाई करानी होगी. फार्म जमा करने के सात दिनों तक आपको इंतजार करना होगा. इस दौरान आपको एक ओटीपी भी मिलेगा जो आपके सिम की पोर्टिंग में काम आएगा. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के सात दिन बाद आपका सिम पोर्ट हो जाएगा.

 

Sim Card Port Kaise Kare (photo credit: pixabay)
Sim Card Port Kaise Kare (photo credit: pixabay)

Sim Card Port Kaise Kare | सिम कार्ड पोर्ट का नया नियम कितना सुरक्षित?

  1. अब कोई भी साइबर ठग आसानी से किसी भी सिम को पोर्ट नहीं करा सकेगा.
  2. मोबाइल से लेनदेन के लिहाज से भी पोर्टिंग का नया नियम काफी सुरक्षित माना गया है.
  3. आपके नंबर का अब कोई भी जालसाज गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
  4.  पहचान को वेरीफाई का तरीका इतना सख्त रखा गया है कि कोई भी गलत व्यक्ति इसमें तुरंत पकड़ में आ जाएगा.
  5. ट्राई ने उपभोक्तता हितों की रक्षा के मद्देनजर यह फैसला लागू किया है.

Conclusion

इस लेख के जरिए हमने यह बताने की कोशिश की है कि नए नियम के तहत आखिर सिम कार्ड को कैसे पोर्ट कैसे कराया जा सकता है. उम्मीद करते हैं यह लेख आपको काफी पसंद आएगा.

FAQs

How do I port my SIM card?
कंपनी सेंटर पर जाकर एप्लीकेशन जमा करनी होगी. पहचान वेरीफाई होने के बाद सिम पोर्ट हो जाएगा.

How do I create a SIM port?
ऊपर बताए गए तरीके से आप सिम पोर्ट करा सकते हैं.

How can I port my SIM for free?
जी हीं, सिम पोर्ट करना पूरी तरह से फ्री है.

How much time to port a SIM?
अब सिम पोर्ट कराने में कम से कम सात दिन का वक्त लगेगा.

What is new sim port rule?
अब पहचान वेरीफाई करने के साथ सात दिन बाद ही सिम कार्ड पोर्ट हो सकेगा.

Can we port without recharge?
जी नहीं, सिम पोर्ट कराने के लिए रिजार्ज का होना जरूरी है.

Should I port to Jio or Airtel?
जी हां, आप किसी भी मोबाइल सर्विस पर सिम को पोर्ट करा सकते हैं.(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)

ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें

ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top