Shopify Login: ई कॉमर्स प्लेटफार्म Shopify के बारे में आपने जरूर सुना होगा. विश्व के इस जाने माने प्लेटफार्म पर स्टोर के जरिए प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने और खरीदने की सुविधा दी जाती है. इस प्लेटफार्म के जरिए आप घर बैठे ही अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर मुनाफा कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं Shopify से जुड़ी इस खास जानकारी के बारे में.
Shopify Login करने की शुरुआत कैसे करें?
- Shopify Login करने के लिए आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से Shopify की वेबसाइट पर जाना होगा. आप Shopify.com के जरिए इस प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे. आप चाहें तो ऐप को भी डाउनलोड कर सीधे इस साइट पर पहुंच सकते हैं.
- Shopify Login करने के दूसरे स्टेप के तहत आपको Login सेक्शन पर जाना होगा. इसमें यदि आप नया एकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको New to shopify ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा. इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल समेत कई जानकारियां भरनी होगी. जैसे ही आप यह जानकारियां आप सबमिट करेंगे आपके स्टोर का नया पेज बन जाएगा.
Shopify Login करने के बाद क्या सुविधा मिलेगी?
Shopify एक ई कॉमर्स प्लेटफार्म है. इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. ये सुविधाएं इस प्रकार रहीं.
- ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करें.
- ब्रांड बनाने की सुविधा
- अपनी वेबसाइट बनाएं.
- ऑनलाइन स्टोर की सुविधा
- व्यावसायिक ऐप्स की तलाश
- डोमेन और होस्टिंग
- निःशुल्क व्यावसायिक टूल
- ऑनलाइन उत्पाद बेचना
- लाखों खरीदारों तक पहुंचना
- इंटरनेशनल मार्केट में भागीदारी
- बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी)
Shopify Login करने के बाद मुफ्त में कैसे शुरूआत करें?
Shopify Login करने पर मुफ्त में जुड़ने की सुविधा कैसे मिलेगी यह सवाल आपके मन में आ रहा होगा. आपको बता दें कि Shopify की ओर से मुफ्त सुविधा अपने कस्टमरों को उपलब्ध कराई जाती है. इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई क्रेडिट या फिर बैंक डिटेल नहीं देनी होती है. उन्हें सिर्फ अपने ईमेल का पता देना होता है. हालांकि यह सुविधा ट्रायल के रूप में सिर्फ तीन दिन तक ही मिलती है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले ग्राहक को सुविधा शुल्क देना होता है. इसमें भी शॉपिफाई की ओर से 20 रुपए प्रति माह की पहले महीने रजिस्ट्रेशन सुविधा दी जाती है.
Shopify Login एक्टिव रखने के लिए कितना चार्ज देना होगा?
अगर आप Shopify पर अपना खाता एक्टिव रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई श्रेणियों में भुगतान करने की सुविधा दी जाती है. Shopify की ओर से समय-समय पर इन शुल्क में बदलाव किया जाता है. स्टार्टर प्लान केवल 399 रुपए प्रति माह पर मिलता है. इसके अलावा रिटेल प्लान 7000 रुपए प्रति माह पर उपलब्ध है. वहीं, वार्षिक बिलिंग कराने पर 1499, 5599, 22680 और 175000 रुपए प्रति माह के प्लान की सुविधा दी जाती है. आप जैसा प्लान लेंगे वैसी ही सुविधा आपको दी जाएगी.
Shopify Login के शुरुआती प्लान में क्या सुविधा मिलती है?
मान लीजिए आपने Shopify Login कर 1499 रुपए का प्लान लिया है इस पर आपको 10 इनवेंट्री लोकेशन से लेकर 24 घंटे चैट सपोर्ट और प्रोडक्ट को विश्व स्तर पर बेचने की सुविधा दी जाती है. इसमें POS Lite की सुविधा भी दी जाती है. Shopify के शुरुआती प्लान को बेसिक कहा जाता है, यह किसी एक व्यापारी के लिए उपयोगी माना जाता है. इसके बाद Shopify प्लान आता है, ये ऐसे बिजनेस जो छोटी टीम के रूप में काम कर रहें, उनके काम आता है. इसके बाद एडवांस्ड और प्लस प्लान आता है जो बड़ी टीम वाले व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करता है.
Conclusion
इस लेख के जरिए हमने शॉपिफाई से जुड़ी अहम जानकारियां देने की कोशिश की है. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा.
FAQs
क्या Shopify भारत में सुरक्षित है?
जी हां, Shopify भारत में बेहद सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफार्म है.
Shopify स्टार्टर प्लान कितने का है?
स्टार्टर प्लान 399 रुपए प्रति माह में उपलब्ध है.
Shopify कितना भरोसेमंद है?
यह विक्रेताओं के लिए बेहद भरोसेमंद प्लेटफार्म है.
Shopify फ्री ट्रायल कितना है?
इस प्लेटफार्म का फ्री ट्रायल तीन दिन के लिए मिलता है, इसके बाद आपको कोई एक प्लान लेना होता है.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?