Facebook Reels Download: फेसबुक पर इन दिनों रील्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. एक से बढ़कर एक रील्स फेसबुक पर शेयर की जा रही हैं. ऐसे में अक्सर यूजर फेसबुक रील्स को डाउनलोड करने के लिए परेशान रहते हैं. आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में लाए हैं वो शार्ट्स ट्रिक्स जिसकी मदद से आप आसानी से फेसबुक रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फोन और कंप्यूटर दोनों पर फेसबुक रील्स डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.
Facebook Reels Download फोन से कैसे करें
Facebook Reel Download फोन से करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ETM Video Downloader ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको ये स्टेप फ़ॉलो करने होंगे.
- फेसबुक रील्स पर जाकर आपको उसके शेयर बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको कॉपी लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको ETM Video Downloader ऐप पर जाना होगा. इसके बाद आपको वह लिंक कॉपी कर डाउनलोड पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपका वीडियो गैलरी में सेव हो जाएगा.
Facebook Reels Download वेबसाइट से कैसे करें?
- इसके लिए आपको सबसे फेसबुक पर जाकर अपनी पसंदीदा रील्स पर जाना होगा. यहां आपको इस रील्स का लिंक कॉपी करना होगा.
- इसके बाद आपको फेसबुक रील्स डाउनलोडिंग साइट fdown.net पर जाना होगा. इसके बाद आप यहां रील्स के लिंक को कॉपी कर डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी पसंदीदा रील्स मिनटों में डाउनलोड हो जाएगी.
Facebook Reels Download ऐप से भी कर सकते हैं?
Facebook Reel Download ऐप से भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 4Kdownload ऐप डाउनलोड करना होगा.इस ऐप पर आप जैसे ही रील्स का लिंक कॉपी कर डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपकी रील्स डाउनलोड हो जाएगी.
Facebook Reels Download करते वक्त ये सावधानी बरतें?
1. जिस भी रील्स का लिंक आप कॉपी करना चाहते हैं उसे पूरी तरह से कॉपी करें, अक्सर आधे-अधूरे लिंक कॉपी होने से वीडियो डाउनलोड नहीं हो पाता है.
2. डाउनलोड सेक्शन पर जाकर वीडियो चलाकर चेक जरूर कर लें. कई बार वीडियो किसी ऐरर की वजह से नहीं चल पाते हैं. अगर वीडियो नहीं चल रहा है तो फिर से लिंक को पेस्ट कर डाउनलोड करें.
Facebook Reels Download कितनी देर में होती है?
Facebook Reel Download करने में वक्त रील्स के साइज पर निर्भर करता है, अगर रील्स का साइज बड़ा है तो यह चार से पांच मिनट या इससे अधिक का भी वक्त ले सकता है. रील्स का साइज जितना छोटा होगा वह उतनी जल्दी डाउनलोड हो जाएगी.
Facebook Reels Download करने में मददगार कुछ साइट्स?
फेसबुक रील्स डाउनलोड करने के लिए वैसे तो नेट्स पर की साइट्स हैं लेकिन इनमें से जो कुछ प्रमुख साइट्स हैं वह इस प्रकार हैं.
1.snapsave.app
2.fdownloader.net
3.instavideosave.net
4.instavideosave.net
5.fdown.net
Facebook Reels Download का अधिकतम साइज कितना होता?
Facebook Reel तीन सेकेंड से 30 सेकेंड की अवधि में तैयार की गई वीडियो होती है. यह 9X16 के फार्मेट में तैयार की जाती है, इसका रिज्यूलोशन 500 x 888 के पिक्सल में होता है. रील्स के यूजर को यह बात ध्यान रखनी चाहिए.
Conclusion
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको फेसबुक रील्स को डाउनलोड करने का बेहद आसान तरीका बताया है. उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के जरिए आपको काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा.
FAQs
Where can I find saved FB reels?
इसके लिए आपको फेसबुक एकाउंट में जाकर रील्स सेक्शन पर जाना होगा. इसमे saved FB reels पर जा सकते हैं.
How to save a video on Facebook to watch later
वीडियो के तीन डॉट वाले सेक्शन पर जाकर सेव ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
How do I save a Facebook video to the camera roll?
ऊपर बताए गए तरीके को ही फॉलो करें.
Can we save Facebook video to gallery?
फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के बाद आप उसे गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.
Facebook Reels video download online?
ऊपर बताए गए तरीके से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?