How to Download Youtube Shorts Videos: यूट्यूब पर इन दिनों तेजी से शार्ट्स की शेयरिंग हो रही है. यूजर भी शार्ट्स को बेहद पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर सर्चिंग के दौरान कई बार ऐसे शार्ट्स सामने आ जाते हैं जिन्हें यूजर सेव करना चाहते हैं. हालांकि उन्हें शार्ट्स डाउनलोडिंग का तरीका नहीं मालूम होता है, ऐसे में उन्हें काफी दिक्कत होती है. आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए हम यह आर्टिकल लाए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में,
How to Download Youtube Shorts Videos का पहला स्टेप क्या है?
शार्ट्स डाउनलोड का सबसे पहला काम होता है यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करना. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां से यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको अपने ऐप पर जाना होगा. इसके बाद आपको जिस शार्ट्स को डाउनलोड करना है आपको उस पर जाना होगा. यहां से आपको हिस्ट्री वाले सेक्शन पर जाना होगा.
How to Download Youtube Shorts Videos का दूसरा स्टेप क्या है?
हिस्ट्री सेक्शन पर पहुंचने के बाद आप देखेंगे कि आपके वीडियो के बगल में तीन डॉट (बिंदु) नजर आएंगे. आपको इस पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आप देखेंगे इसमें आपको शेयर ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही आप शेयर पर क्लिक करेंगे तो देखेंगे कि आपके सामने कॉपी लिंक का ऑप्शन आ जाएगा. आपको इस आप्शन पर क्लिक कर लिंक को कॉपी कर लेना है.
How to Download Youtube Shorts Videos का तीसरा स्टेप क्या है?
आप यूट्यूब ऐप से बाहर आ जाए. इसके बाद आप गूगल के जरिए www.ssyoutube.com पर जाना होगा. यहां आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा उसमें आपको लिंक पेस्ट कर देना है. इसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक कर दें. आप पाएंगे चंद मिनट में आपका वीडियो डाउनलोड हो चुका है.
How to Download Youtube Shorts Videos कंप्यूटर पर कैसे करें?
अगर आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब पर जाना होगा. इसके बाद आपको शॉर्ट्स पर जाकर लिंक कॉपी करना होगा. इसके बाद आप किसी भी यूट्यूब डाउनलोड साइट पर चलें जाएं और वह लिंक वहां कॉपी कर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें. आपके डाउनलोड सेक्शन में वीडियो डाउनलोड हो जाएगा.
How to Download Youtube Shorts Videos वेबसाइट से?
आपको बता दें कि इंटरनेट पर यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कई वेबसाइट उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ के नाम हम नीचे दे रहे हैं. इनकी मदद से आप यूट्यूब शॉर्टस डाउनलोड कर सकते हैं.
- savefrom.net
- ssyoutube.com
- y2meta.app
- highperformr.ai
- yt5s.biz
इन वेबसाइटों के जरिए आप यूट्यूब वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं.
How to Download Youtube Shorts Videos में सावधानी?
- किसी भी यूट्यूब शॉर्टस को डाउनलोड करने के बाद उसे आप अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश न करें, ये यूट्यूब का कॉपीराइट उल्लंघन माना जाएगा. इस शार्ट्स का उपयोग आप अपने निजी उपयोग के लिए ही करें.
- किसी भी यूट्यूब शॉर्टस को डाउनलोड करने के बाद उसका किसी भी तरह का कॉमर्शियल उपयोग न करें यह भी कॉपीराइट उल्लंघन माना जाता है.
- यूट्यूब शार्ट्स पर अगर आप कोई रिएक्शन या फिर उसके कंटेंट का इस्तेमाल अपने वीडियो के कुछ हिस्से में करना चाहते हैं तो क्रेडिट में संबंधित यूट्यूब चैनल का नाम जरूर दें ताकि आप पैनलाइज होने से बच सकें.
Conclusion:
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड करने और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है. उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा.
FAQs
How can I download YouTube Shorts without any app?
इसके लिए आपको वीडियो का लिंक कॉपी कर डाउनलोडिंग साइट पर जाना होगा.
Is download YouTube Shorts legal?
अगर आप निजी उपयोग के लिए ऐसा कर रहे हैं तो यह लीगल है यदि इसका इस्तेमाल कॉर्मिशयल उद्देश्य के लिए कर रहे हैं तो यह कॉपीराइट उल्लंघन माना जाएगा.
Where can I download short video clips for free?
Pixabay समेत कई ऐसी साइट हैं जो यूट्यूब के लिए कॉपीराइट फ्री क्लिप उपलब्ध कराते हैं.
How to convert Shorts to video?
इसके लिए शार्ट्स कन्वर्टर आता है. इसके लिए जरिए आप शार्ट्स को वीडियो फार्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं.
Youtube shorts download kaise kare gallery me?
ऊपर बताए गए तरीके से आप गैलरी में वीडियो सेव कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप संबंधित वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?