Paytm Customer Care Number | पेटीएम कस्टमर केयर से कैसे करें शिकायत?

Paytm Customer Care Number: यूपीआई सेवा प्रदाता पेटीएम के यूजर देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन भुगतान करने के लिए लोग तेजी से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. लेनदेन को बेहद आसान बनाने वाली इस सेवा को लेकर अक्सर यूजर को कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में वह Paytm Customer Care Number की खोजते हैं. आपकी इस समस्या को इस आर्टिकल के जरिए हमनें दूर करने की कोशिश की है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

 

Paytm Customer Care Number पर किस तरह की शिकायत कर सकते हैं

  1. अगर आप पेटीएम ऐप से किसी तरह का लेनदेन कर रहे हैं और यह लेनदेन या तो अपूर्ण रह गया है या फिर गलती से किसी के खाते में डेबिट या फिर क्रेडिट हो गया है. ऐसे में आप गलती के सुधार के लिए हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. अक्सर आप ऐप में लॉगिन करते समय यूजर से कुछ ऐसी गलती हो जाती है जिससे ऐप खुल नहीं पाता है. इस समस्या के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन की मदद ली जा सकती है.
  3. अक्सर कई बार लेनदेन अपूर्ण रह जाता है. ऐसे में खाते में धन वापसी के लिए सहायता की अवश्यकता पड़ती है. ऐसी परिस्थिति में आप हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं.
  4.  साइबर अपराधी अक्सर धोखाधड़ी के लिए पिन आदि हासिल करने की कोशिश करते हैं ऐसे में अगर कोई गलती हो जाती है तो तुरंत खाते में लेनदेन रोकने के लिए हेल्पलाइन की आवश्यकता पड़ती है.
  5.  कई बार देखा गया है कि सर्वर स्लो होने और तकनीकी खामी के चलते ऐप में लेनदेन अपूर्ण रह जाता है. कई बार ऐप भी नहीं चल पाता है. ऐसे में हेल्पलाइन की आवश्यकता पड़ती है.
  6.  पिन को लेकर भी कई बार समस्याएं आती है. पिन बदलवाने से लेकर पिन भूल जाने पर नया पिन हासिल करने आदि जैसी समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन की जरूरत पड़ती है.

    Paytm Customer Care Number
    Paytm Customer Care Number (photo source: pixabay, paytm)

Paytm Customer Care Number पर कैसे शिकायत कर सकते हैं?

अक्सर ग्राहकों की समस्या के लिए पेटीएम की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है. ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करता है. पेटीएम की ओर से ग्राहकों के लिए हेल्पलाइन 0120-4456-456 जारी किया गया है. समय-समय पर पेटीएम की ओर से नए नंबर जारी किए जाते हैं. आप पेटीएम की आधिकारिक साइट www. paytm.com पर विजिट कर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जान सकते हैं और अपनी समस्या का निस्तारण कर सकते हैं.

Paytm Customer Care Number
Paytm Customer Care Number (photo source: pixabay, paytm)

Paytm Customer Care Number के अलावा लिखित शिकायत कैसे करें?

Paytm Customer Care Number पर लिखित शिकायत करने के लिए आपको प्रोफाइल सेक्शन में Help and support section पर जाना होगा. इसके बाद आपको चैट या फिर ईमेल या नंबर के जरिए कस्टमर केयर से संपर्क करने का विकल्प दिया जाता है. यदि आप इसमें ईमेल का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको ईमेल के जरिए अपनी शिकायत भेजनी होती है. पेटीएम की ओर से शिकायत का निस्तारण कर आपको सूचना दे दी जाती है.

Paytm Customer Care Number पर फास्टैग से जुड़ी शिकायत कैसे करें?

Paytm की ओर से आपको फास्टैग रिचार्ज की सुविधा भी दी जाती है. इसके लिए आपको ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करना होता है. इस टीम का नंबर जानने के लिए आपको ऐप के फास्टैग वाले सेक्शन पर जाना होगा. ग्राहक सेवा टीम को आप fastag@paytm.com पर ईमेल भी कर सकते हैं. इसके जरिए आप फास्टैग रिचार्च न होने, नया फास्टैग रिचार्ज क्रिएट करने, पैसा ट्रांसफर न होने समेत फास्टैग से जुड़ी कई समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं.

Paytm Customer Care Number मिलाते वक्त क्या सावधानी बरतें?

आज के दौर में साइबर ठग यूपीआई यूजर के साथ धोखाधड़ी की फिराक में रहते हैं. ऐसे में आपको भी बेहद सतर्कता बरतनी होगी. सबसे पहले कोई भी नंबर मिलाने से पहले पेटीएम की आधिकारिक साइट से नंबर का मिलान जरूर कर लें. यह पुष्टि जरूर कर लें कि नंबर सही है या नहीं. अगर फोन पर कोई आपसे आपकी बैंकिग डिटेल, पिन या फिर वित्तीय लेनदेन से जुड़ी गंभीर जानकारी मांगें तो सतर्क हो जाएं. कोशिश करके आप पेटीएम की वेबसाइट के हेल्प सेक्शन पर जाकर ईमेल, कॉल या फिर चैट का ऑप्शन चुनें. यह तरीका बेहद सुरक्षित है.

Conclusion

इस लेख के जरिए हमने आपको Paytm Customer Care Number से जुड़ी जानकारी और सावधानी विस्तार से बताई. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आएगा.

FAQs

1.Can I talk with Paytm customer care?
जी, हां, आप पेटीएम के हेल्प सेक्शन पर जाकर कॉलिंग ऑप्शन चुन सकते हैं.

2.is paytm customer care 24×7?
जी, हां एटीएम का कस्टमर केयर 24 घंटे सक्रिय रहता है.

3.Can i talk with paytm customer care live chat
जी, हां आप पेटीएम के हेल्प सेक्शन पर जाकर चैट ऑप्शन चुन सकते हैं.

4.Paytm customer care number for refund money
इसके लिए आपको पेटीएम के हेल्प एंड सपोर्ट सेक्शन पर जाकर संपर्क करना होगा.

5.Paytm payment Bank customer care number?
इसके लिए आपको पेटीएम पेमेंट बैंक की साइट पर कॉलिंग ऑप्शन चुनना होगा.

(Disclamer: इस लेख में कस्टमर केयर नंबर समेत अन्य जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले संबंधित वेबसाइट से पुष्टि जरूर कर लें. कोई भी सुझाव या संशोधन के लिए हमें ईमेल करें.)

ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें

ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top