Gpay Transaction Limit Per Day | गूगल पे से रोज कितना लेनदेन कर सकते?

Gpay Transaction Limit Per Day: भारत में तेजी के साथ गूगल पे के यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. अब रोज बड़ी तादाद में GPay की मदद से लेनदेन हो रहा है. हालांकि GPay को लेकर अभी कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब ग्राहक तलाशते रहते हैं. इन्हीं सवालों में एक सवाल है कि आखिर एक दिन में GPay की मदद से अधिकतम कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है? इस आर्टिकल की मदद से हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

 

Gpay Transaction Limit Per Day कितनी होती है?

अगर आप Gpay के यूजर है और आप रोज पैसों का लेनदेन इस ऐप की मदद से करते हैं तो जान लीजिए कि आप एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपए तक का फंड इस ऐप की मदद से ट्रांसफर कर सकते हैं. दरअसल, जब आप गूगल पे के यूजर बनते हैं तो आपकी पहली लेनदेन सीमा की लिमिट एक लाख रुपए होती है. यदि आप अपना फोन और सिम बदलते हैं तो पहले चौबीस घंटों के लिए आप केवल 5000 रुपए ही ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई में वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के जरिए अधिकतम दो हजार रुपए ही ट्रांसफर कर सकते हैं.

Gpay Transaction Limit Per Day
Gpay Transaction Limit Per Day (photo credit: pixabay.com)

Gpay Transaction रोज अधिकतम कितने कर सकते हैं.

Gpay Transaction Limit Per Day के बाद आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर एक दिन में कितनी बार Gpay Transaction कर सकते हैं. आपको बता दें कि एक दिन में आप अधिकतम दस बार Gpay Transaction कर सकते हैं यानी की आप दस बार ही इस ऐप की मदद से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. इससे ज्यादा का लेनदेन करने के लिए आपको अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा.

 

Gpay Transaction Limit Per Day
Gpay Transaction Limit Per Day (photo credit: pixabay.com)

Gpay Transaction Limit Per Day लिमिट बढ़ाई जा सकती है क्या?

Gpay Transaction Limit Per Day की लिमिट को बढ़ाने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा. बैंक आपके दैनिक लेनदेन की समीक्षा करेगा. इसके बाद आपकी वित्तीय लिमिट बढ़ाने की अनुमति बैंक की ओर से प्रदान कर दी जाती है.

Gpay Transaction Limit Per Day
Gpay Transaction Limit Per Day (photo credit: pixabay.com)

किन बैंकों के ग्राहक गूगल पे से एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं?

आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, ऐक्सिस बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, देना बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, एचडीएफसी, एचएसबीसी, आईडीबीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई समेत कई बैंकों ने एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपए ट्रांसफर करने की अनुमति दी है. बैंक समय-समय पर इस लिमिट में बदलाव भी कर सकते हैं. भारत में कुल 143 बैंक अलग-अलग यूपीआई पेमेंट गेटवे के जरिए लेनदेन करने की अनुमति देते हैं.

Conclusion

इस लेख के जरिए हमने आपको जीपे की एक दिन में अधिकतम ट्रांजेक्शन सीमा और उससे जुड़े अन्य सवालों के बारे में समझाने की कोशिश की है. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आएगा.

FAQs

क्या मैं फोनपे के जरिए 2 लाख भेज सकता हूं?
आप फोन पे पर एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपए ही ट्रांसफर कर सकते हैं.

गूगल पे में कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं?
गूगल पे में एक बार में चार यूपीआई आईडी को जोड़ा जा सकता है.

GPay की लिमिट कैसे बढ़ाएं?
GPay की लिमिट बढ़ाने के लिए जीपे कस्टमर केयर और बैंक से संपर्क कर अनुरोध करना होता है.

क्या हम दो फोन पर एक ही Gpay खाता रख सकते हैं?
हां आप ऐसा कर सकते हैं. अधिकतम 9-10 डिवाइसों में एक खाता रखा जा सकता है.

क्या एक बैंक खाते को दो Gpay खातों से जोड़ा जा सकता है?
ऐसा आप नहीं कर सकते हैं, एक बैंक खाते से सिर्फ एक ही GPay एकाउंट जोड़ा जा सकता है. एक खाते से दो जीपे एकाउंट नहीं जोड़े जा सकते हैं.

एक फोन में कितने गूगल अकाउंट हो सकते हैं?
GPay की ओर से एक फोन में अधिकतम चार खाते ही रखने की अनुमति दी जाती है. इसके अधिक जीपे खाते जोड़ने के लिए आपको दूसरा फोन नंबर लेना पड़ेगा.

क्या हम बिना सिम कार्ड के Gpay का उपयोग कर सकते हैं?
ऐसा संभव नहीं है. Gpay के इस्तेमाल के लिए आपको बैंक से कनेक्ट सिम इस्तेमाल करना आवश्यक होता है.

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)

ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें

ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top