How to Increase Bike Mileage | बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाएं?

How to Increase Bike Mileage: अमूमन आप देखते हैं कि आपकी बाइक का माइलेज तेजी से गिर जाता है. इसका असर आपकी जेब पर पड़ता है, जब आप वाहन की सर्विसिंग कराते हैं तो कुछ दिनों तो माइलेज ठीक रहता है, इसके बाद फिर इसमें गिरावट आने लगती है. आखिर वह कौन सी ऐसी वजहें हैं जिससे आपके वाहन का माइलेज गिर जाता है, चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानने की कोशिश करते हैं. साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे हम अपनी बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

How to Increase Bike Mileage? Tip number 1

अगर आप 30-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज (55 किमी प्रति घंटा से अधिक) वाहन चला रहे हैं तो यह तय मानिए की जल्द ही आपकी बाइक का माइलेज गिरने वाला है. इससे बचाव का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप 30-50 किमी. प्रति घंटा की स्थिर गति के साथ वाहन चलाएं. इससे न केवल आपका माइलेज मेंटेन रहेगा बल्कि आपके इंजन की लाइफ भी बढ़ जाएगी. यह तरीका बाइक के माइलेज को बढ़ाता है.

How to Increase Bike Mileage
How to Increase Bike Mileage (photo credit: pixabay.com)

How to Increase Bike Mileage? Tip number 2

अगर आप अपनी बाइक को तेज धूप में खड़ी करते हैं तो ऐसा करना आज से ही बंद कर दें. तेज धूप में आपका ईंधन भांप बनने लगता है. इसका असर आपके माइलेज पर पड़ता है. बेहतर होगा कि आप अपने वाहन को किसी छाई वाले स्थान पर ही खड़ा करें ताकि आपका माइलेज न गिरने पाए.

How to Increase Bike Mileage? Tip number 3

जब आप किसी चौराहे की रेड लाइट या फिर जाम में फंस गए हैं जहां आपको लग रहा है कि थोड़ी देर रुकना पड़ेगा. ऐसी परिस्थिति में आप अपने वाहन का इंजन बंद कर दें. इससे आपके दो फायदे होंगे. पहला फायदा होगा कि आपके वाहन का इंजन सुरक्षित रहेगा दूसरा आपका ईंधन बचेगा और माइलेज मेंटेंन रहेगा.

How to Increase Bike Mileage
How to Increase Bike Mileage (photo credit: pixabay.com)

How to Increase Bike Mileage? Tip number 4

अगर आप अपने वाहन की सर्विंसिंग के दौरान किसी लोकल ब्रांड या फिर खुला ऑयल डलवाते हैं तो ऐसी गलती करना कृपया बंद कर दें. इससे आपके इंजन के साथ ही आपके माइलेज पर असर पड़ सकता है. बेहतर होगा कि आप सर्विंसिंग के दौरान अच्छे ब्रांड का ऑयल डलवाएं ताकि आपके इंजन पर असर न पड़ें. बता दें कि बाजार में इस वक्त कई मिलावटी इंजन ऑयल लोकल ब्रांडों के नाम पर बेचे जा रहे हैं इनसे आप बचिए और इंजन का ऑयल सिर्फ ब्रांडेंड कंपनियों का ही इस्तेमाल करें.

How to Increase Bike Mileage? Tip number 5

आपको बता दें कि वाहन के माइलेज में टायर का दबाव भी बेहद अहम होता है. अगर टायर में दबाव कम होगा तो गाड़ी का माइलेज भी गिर जाएगा. इससे बचने के लिए समय-समय पर वाहन के टायरों में एयर का दबाव चेक कराते रहना चाहिए. कोशिश करके हर 10-15 दिन में वाहन के टॉयरों की हवा जरूर चेक करा लें.

How to Increase Bike Mileage? Tip number 6

अब बात आती है गाड़ी के गियर की. कुछ लोग आदतन गाड़ी के गियर हर मिनट बदलते रहते हैं, यह जैसे उनकी आदत में शुमार होता है. आपको बता दें कि ज्यादा गेयर बदलना भी माइलेज और इंजन पर असर डालता है. अक्सर लोग टॉप गेयर का इस्तेमाल करते हैं इससे ऑयल जल्दी खत्म हो जाता है, इससे आपको बचना चाहिए, कोशिश करके आप मध्यम गति वाले गेयर के साथ चलें तो बेहतर होगा. इससे न केवल आपके ईंधन की बचत होगी बल्कि माइलेज भी बढ़ेगा.

 

How to Increase Bike Mileage? Tip number 7

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपनी गाड़ी की सर्विस छह महीनें बाद या इससे ज्यादा अवधि बीतने के बाद कराते हैं. अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो यह तय मान लीजिए आप अपने माइलेज को नुकसान पहुंचाने के साथ ही वाहन की भी लाइफ को कम कर रहे हैं. कोशिश करके अपने वाहन की दो या तीन महीने के नियमित अंतराल में सर्विसिंग जरूर कराएं ताकि आपके वाहन की लाइफ लंबी हो सके.

 

How to Increase Bike Mileage? Tip number 8

अक्सर ये देखा गया है कि वाहन की चेन में काफी धूल और मिट्टी जमा हो जाती है, इससे वाहन की स्पीड में काफी फर्क आ जाता है. कोशिश करके आप इस चेन में मोबिऑयल डालते रहें ताकि यह चिकनाई से युक्त रहें और अच्छे से काम करें. इससे आपका इंजन भी बेहतर रहेगा और उस पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा. साथ ही आपका माइलेज भी अच्छा बना रहेगा.

इस आखिरी टिप का भी ध्यान रखें

अक्सर लोग अपने वाहन पर ढेर सारा सामान लाद लेते हैं. बहुत ज्यादा भार लादने से इंजन पर असर पड़ता है और उसे अधिक काम करना पड़ता है. इससे आपके तेल की खपत बढ़ने के साथ ही माइलेज पर बी असर पड़ता है. ऐसे में कोशिश करके गाड़ी में कम से कम सामान ही ढोएं ताकि इंजन को ज्यादा लोड न उठाना पड़े.

Conclusion:

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बताने की कोशिश की किस तरह वाहन के माइलेज को बढ़ाया जा सकते हैं बशर्ते आप ऊपर बताए गए सारे तरीकों को नियमित रूप से अपनाएं.

How to Increase Bike Mileage
How to Increase Bike Mileage (photo credit: pixabay.com)

FAQs

1. क्या क्लच को माइलेज बढ़ाने के लिए तेजी से दबा सकते हैं?
ज्यादा तेज क्लच दबाने से माइलेज पर असर पड़ता है. इससे बचें.

2. क्या गंदा एयर फिल्टर माइलेज पर असर डालता है?
बिल्कुल, गंदा एयर फिल्टर माइलेज तेजी से घटाता है.

3. क्या गंदा प्लग भी माइलेज घटाता है?
हां, गंदा प्लग भी माइलेज घटाता है, इसकी नियमित जांच कराते रहें.

4.ईंधन पाइप और टैंक की क्यों जांच कराएं?
अक्सर ईंधन पाइप और टैंक में गड़बड़ी वजह से भी माइलेज गिरता है.

5. क्या गंदे इंजन ऑयल से माइलेज गिरता है?
हां, इसके लिए समय-समय पर इंजन ऑयल की जांच कराते रहें.

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप सर्विसिंग सेंटर से  तथ्यों की पुष्टि कर सकते हैं, सुधार के लिए आप हमको मेल भी कर सकते हैं)

ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें

ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top