Tatkal Ticket Booking Time: अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो सका है और आप परेशान हैं तो आप तत्काल टिकट लीजिए. चलिए जानते हैं आखिर ट्रेन छूटने से कितनी देर पहले तक तक्काल टिकट बुक कराया जा सकता है. आखिर कब लॉगिन करना होता है ताकि वेब ट्रैफिक से होने वाली दिक्कत से बचा जा सके और एक तत्काल टिकट पर अधिकतम कितने लोग यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा यह भी जानते हैं कि आखिर तत्काल टिकट पर रेलवे की ओर से कितना शुल्क लिया जाता है और वेटिंग तत्काल टिकट का रिफंड कब आता है.
Tatkal Ticket Booking Time आखिर क्या है?
तत्काल टिकट बुकिंग रेल यात्रा शुरू होने से 24 घंटे पहले होती है. इसको आप ऐसे समझ सकते हैं कि कल की यात्रा के लिए आपको आज तत्काल टिकट लेना पड़ेगा. आईआरसीटीसी की आधिकारिक साइट पर सुबह दस बजे से तत्काल टिकट की बुकिंग होती है. तत्काल टिकट प्रारंभिक दिन के 10:00 बजे से एसी क्लास और 11:00 बजे से नॉन एसी क्लास प्रारंभ होती है. आपको इन दोनों ही समय का विशेष ध्यान रखना होगा.
Tatkal Ticket Booking Time के अलावा शुल्क भी जान लें
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जो यात्री पहले प्रीमियम शुल्क का भुगतान करता है, उसकी सीट पहले कंफर्म होती है. अगर बात करें कि तत्काल टिकट पर कितना अधिक शुल्क देना पड़ता है तो यह जान लें कि स्लीपर क्लास पर 100 से 200 रुपए और एसी क्लास में 150 रुपए से 500 रुपए तक का शुल्क लिया जाता है. यह दूरी के हिसाब से लिया जाता है.
Tatkal Ticket Booking Time पर बुक होने पर एक टिकट पर कितने लोग सफर कर सकते हैं?
आपको बता दें कि रेलवे के नियमों के मुताबिक एक तत्काल टिकट या PNR पर अधिकतम 4 यात्रियों के लिए ही सीट बुक कर सकते हैं. अगर यात्रियों की संख्या इससे अधिक हैं तो फिर दूसरा तत्काल टिकट लेना पड़ेगा.
Tatkal Ticket Booking Time के बाद सीटें नहीं भरी तब क्या होगा?
रेलवे के नियमों के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग के बाद भी अगर सीटें नहीं भर सकी हैं तो रेलवे वह सीटें प्रतीक्षारंत यानी वेटिंग वाले यात्रियों को दे देता है. इन यात्रियों को सीटें देने के एवज में रेलवे की ओर से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है.
FAQs
तत्काल कोटा में कितनी सीटें होती हैं?
आपको बता दें कि तत्काल कोटे में कुल सीटों की करीब 30 फीसदी सीटें होती हैं.
तत्काल टिकट कन्फर्म न होने पर क्या होता है?
तत्काल वेटिंग टिकट कंफर्म न होने पर कैंसिल कर दिया जाता है. 3 से 4 दिन में पैसा रिफंड कर दिया जाता है.
ट्रेन लेट होने पर क्या तत्काल टिकट कैंसिल हो सकते हैं?
रेलवे नियमों के मुताबिक यदि ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट चल रही तो आप रिफंड का दावा कर सकते हैं.
क्या Counter तत्काल वेटिंग टिकट पर यात्रा कर सकते हैं?
इस टिकट पर यात्री यात्रा नहीं की जा सकती है. रेलवे के नियमों के मुताबिक कन्फर्म न होने पर यह टिकट कैंसल हो जाता है.
Tatkal Ticket Booking Time पर कब लॉगिन करें?
IRCTC पर तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए सुबह 10 या 11 बजे से 5 या 10 मिनट पहले ही लॉगिन कर ले ताकि जैसे ही बुकिंग शुरू हो भारी ट्रैफिक की वजह से आपको दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यह काम आपको बहुत स्मार्ट तरीके से करना होता है.
तत्काल टिकट जल्दी कैसे बुक करें?
इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है या फिर आईआरसीटीसी के ऐप पर जाकर अपना एकाउंट बनाना होता है. इन दोनों की मदद से आप अपना तत्काल टिकट जल्दी बुक करा सकते हैं.
(नोटः इस आर्टिकल में सेवाओं से जुड़ी जानकारी देने में पूरी सतर्कता बरती गई है, अपडेट जारी.)
ये भी पढ़ेंः How to Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें
ये भी पढ़ेंः Google Pay Loan Apply Online 2024 | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?