Google Pay Loan Apply Online 2024: गूगल पे लोन की सुविधा गूगल की ओर से अपने ग्राहकों को प्रदान की गई है. इसके जरिए गूगल पे के यूजर बिना किसी बैंक में जाए हुए एक लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं Google Pay Loan Apply Online के बारे में सारी जानकारी विस्तार से.
Google Pay Loan Apply Online में अधिकतम कितना लोन मिलता
गूगल पे की ओर से अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई इस सुविधा में अधिकतम एक लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. यह लोन पर्सनल लोन की श्रेणी में आता है. गूगल पे की ओर से यह लोन ग्राहक को तुरंत उपलब्ध कराया जाता है.
Google Pay Loan Apply Online के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी
Google Pay Loan Apply Online के लिए आपको किसी भी दस्तावजे की आवश्यकता नहीं होती है. बस आपको गूगल पे का यूजर होना अनिवार्य है. यह सुविधा उन यूजर के लिए बेहद अच्छी है जिन्हें एक लाख से कम का लोन तुरंत चाहिए. गूगल पे की ओर से उन्हें तत्काल लोन उपलब्ध कराया जाता है.
Google Pay Loan Apply Online कैसे मिलता है?
आपको बता दें कि Google Pay सीधे किसी को कोई लोन नहीं देता है. वह बैंकों के जरिए लोन उपलब्ध कराता है. Google Pay की ओर से IDFC बैंक, फेडरल बैंक आदि सहित अन्य लैंडर्स की व्यवस्था की जाती है. गूगल पे ऐप के जरिए इन बैंकों से ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराया जाता है. गूगल पे की ओर से अपने यूजर को सुविधा उपलब्ध कराई जाती है कि उन्हें किसी भी बैंक में खाता खोलने या फिर दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है बल्कि सीधे ही उनका लोन ऐप के जरिए मिल जाता है. कई बार 24 घंटे के भीतर लोन की राशि गूगल पे यूजर के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है. आपको बता दें कि इस लोन पर पर्सनल लोन का ब्याज लगता है. यह ब्याज अक्सर घटता बढ़ता रहता है. यह ब्याज करीब 15% या फिर उससे अधिक भी हो सकता है.
Google Pay Loan Apply Online के लिए पात्रता
- आवेदक को Google Pay का उपयोगकर्ता होना जरूरी है. साथ ही दैनिक रूप से वह गूगल पे का इस्तेमाल करता हो.
- गूगल पे लोन अप्लाई करने के लिए क्रेडिट स्कोर का भी अच्छा होना जरूरी है.
- लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आवेदक का किसी भी बैंक में लोन या अन्य बकाया नहीं होना चाहिए.
- लोन पास कराने के लिए आपको आय का उचित और प्रमाणित स्त्रोत भी बताना आवश्यक है.
Google Pay Loan Apply Online KYC कैसे कराएं?
लोन के लिए केवाईसी का पूरा होना जरूरी है. इसके लिए आधार कार्ड नंबर, पैनकार्ड, बैंक खाता विवरण, आईएफएससी कोड और Google Pay के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर शामिल है. पर्सनल लोन देने के लिए बैंक या गूगल पे से कोई अन्य दस्तावेज नहीं लिया जाता है.
Google Pay Loan Apply Online कैसे करें
- सबसे पहले गूगल पे ऐप पर जाना होगा.
- लोन सेक्शन पर जाकर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पात्रता पूरी करें.
- लोन के लिए आवेदन करें.
- नाम, आधार और पैन कार्ड विवरण, बैंक और आईएफएससी नंबर आदि दर्ज करना होगा.
- ईएमआई का विकल्प चुने.
- ओटीपी जमा करने पर शुल्क कटने के बाद लोन राशि खाते में आ जाएगी.
- गूगल पे लोन की सुविधा ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.
FAQs
Does Google Pay give a loan?
गूगल पे बैंकों के जरिए लोन उपलब्ध कराता है.
How to get 30,000 rupees immediately?
गूगल पे पर जाकर लोन वाले सेक्शन के जरिए अप्लाई करना होगा.
How to get 15000 rupees instantly?
उपरोक्त
क्या Google pay loan emi payment कर सकते हैं?
गूगल पे लोन के लिए ईएमआई का ऑप्शन मिलता है.
google pay loan is safe or not?
गूगल पे लोन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके जरिए आप लोन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः What is Amazon Pay Later Emi | अमेजन पे लेटर ईएमआई क्या है?
Pingback: Pm Kisan Helpline Number | पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर क्या है - Helpaji.com
Pingback: How To Delete Instagram Account | इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करें - Helpaji.com
Pingback: Amazon Customer Care | अमेजन कस्टमर केयर से कैसे जुड़ें - Helpaji.com
Pingback: How To Check PF Balance | पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें - Helpaji.com
Pingback: How To Check Fastag Balance | फॉस्टैग बैलेंस कैसे चेक करें - Helpaji.com